जिओ Jiointeract सेवा लॉन्च अब अमिताभ बच्चन से विराट तक को वीडियो कॉल कर सकेंगे kya hai kaise chalu kare apps video call jio
4 May 2018
Add Comment
जियो ने विश्व में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित ब्रांड इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जियो इंटरेक्ट नाम के इस प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी। इसमें आपके पसंदीदा सेलिब्रिटी फीचर होंगे। इस प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म '102 नॉट आउट' का प्रचार करते दिखेंगे।
जियो के पास करीब 18.6 करोड़ ग्राहक हैं। इसमें 15 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है। जियो इंटरेक्ट फिल्म प्रोमोशन और ब्रांड इंगेजमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन जाएगा। अगले कुछ दिनों में जियो इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल सेंटर्स, वीडियो कैटेलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाएं लॉन्च करेगी।
फिलहाल इसमें लाइव वीडियो कॉल की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत जियो यूजर्स और दूसरे स्मार्टफोन ग्राहक 4 मई से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को वीडियो कॉल कर सकेंगे। यूजर्स अमिताभ से सवाल भी पूछ सकेंगे।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको मायजियो एप में जाना होगा। मायजियो एप में आपको jioInteract आईकन मिलेगा। इसका उपयोग कर आप अमिताभ बच्चन को वीडियो कॉल कर सकेंगे। साथ ही आप अपने कॉल के अनुभव को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर भी कर सकेंगे।
हाल ही में जियो ने आईपीएल के बुखार को भुनाने के लिए 251 रुपए का क्रिकेट सीजन पैक भी लॉन्च किया था। इसमें ग्राहकों को 51 दिन के लिए 102 जीबी डेटा दिया जा रहा है।
इसके अलावा जियो अपने चुने हुए ग्राहकों को 8 जीबी फ्री डेटा दे रही है। ये डेटा जियो के ग्राहक अपने फोन में माय जियो एप में जाकर देख सकता है।
जियो के पास करीब 18.6 करोड़ ग्राहक हैं। इसमें 15 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है। जियो इंटरेक्ट फिल्म प्रोमोशन और ब्रांड इंगेजमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन जाएगा। अगले कुछ दिनों में जियो इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल सेंटर्स, वीडियो कैटेलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाएं लॉन्च करेगी।
फिलहाल इसमें लाइव वीडियो कॉल की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत जियो यूजर्स और दूसरे स्मार्टफोन ग्राहक 4 मई से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को वीडियो कॉल कर सकेंगे। यूजर्स अमिताभ से सवाल भी पूछ सकेंगे।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको मायजियो एप में जाना होगा। मायजियो एप में आपको jioInteract आईकन मिलेगा। इसका उपयोग कर आप अमिताभ बच्चन को वीडियो कॉल कर सकेंगे। साथ ही आप अपने कॉल के अनुभव को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर भी कर सकेंगे।
हाल ही में जियो ने आईपीएल के बुखार को भुनाने के लिए 251 रुपए का क्रिकेट सीजन पैक भी लॉन्च किया था। इसमें ग्राहकों को 51 दिन के लिए 102 जीबी डेटा दिया जा रहा है।
इसके अलावा जियो अपने चुने हुए ग्राहकों को 8 जीबी फ्री डेटा दे रही है। ये डेटा जियो के ग्राहक अपने फोन में माय जियो एप में जाकर देख सकता है।
0 Response to "जिओ Jiointeract सेवा लॉन्च अब अमिताभ बच्चन से विराट तक को वीडियो कॉल कर सकेंगे kya hai kaise chalu kare apps video call jio"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅