गूगल सर्च 12 बदलाब ट्रैफिक हुआ कम google news hindi website traffic kam hone ka karan seo blogger


Agar aapki wordpress or blogger par website hai तो यह जानकारी आपको जरूर समझ लेना चाहिए Google search एल्गोरिदम बदलाव के तहत बहुत सारे ब्लॉकर्स और वेबसाइट प्रभावित हुई हैं हमें कई दिन से काफी ब्लागर्स के ईमेल संदेश और कमेंट मिले थे की उनकी वेबसाइट का ट्राफिक काफी कम हो रहा है तो हमने Google के ऑफिसियल पेज और Google के ब्लॉक पर जब छानबीन की तो पता चला

Google search 2018 में अपने यूजर्स को बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए समय समय पर बदलाव करता रहता है और इस बदलाव के होने से 3 से 5 साल पुरानी या इससे अधिक पुरानी sites इफेक्टिव हुई है इस इफ़ेक्ट के तहत उनका ट्रैफिक 70 से 80% घट गया है

जब 70 से 80 परसेंट किसी वेबसाइट का ट्राफिक घटता है तो सामान्य सी बात है उस वेबसाइट का रेवेन्यू भी कम हो जाता है भारत मे जिओ के आने के बाद से काफी सर्च होने लगी है साथ ही बहुत सी नई वेबसाइट भी बनी है

 Google में अपने सर्च रिजल्ट में हाल ही में जो बदलाव किए हैं उन के कुछ प्रमुख बिंदु

 कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं

1 Local domain name  मतलब की लोकल डोमेन नेम से मतलब उन्हीं वेबसाइटों को रैंक किया जाएगा जिसके पीछे .in यानी कि इंडिया को टारगेट किया जा रहा है जिसके पीछे इन लगा होगा वह इंडिया के लिए इंगेज करता है तो Google भी अब काफी समझदार हो गया है

 तू इन वाली साइट को कॉम वाली साइड के पहले इंडिया के अंदर रैंक देने का Google का पहला बदलाव है

2 new domain बदलाव के तहत न्यू वेबसाइट Creators contents Rank मिलेगी जो हाल ही में बनी है ताकि नए लोगों को ज्यादा से ज्यादा Google मौका दे सके और पुराने कंटेंट को बदलाव कर सके ताकि ज्यादा से ज्यादा spam Contents खत्म किया जा सके और पुरानी पड़ी साइडों जो डेली अपडेट नहीं होती हैं ऐसी साइडों को Google समझ सके यह एक बड़ा बदलाव है जाहिर सी बात है जब किसी वेब साइटों का 70 से 80 परसेंट ट्राफिक घटता है तो यूज़र्स पर काफी प्रभाव भी पड़ता है

वैसे आपको याद होगा Google पांडा एल्गोरिदम मैं पिछले साल भी Google ने हिंदी फोंट को रैंक देने का पिछले साल ही अपने सर्च इंजन में इनबिल्ड किया है
3 high Keywords in post जो लोग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में हाई की वर्ड यूज़ करते हैं ऐसी वेबसाइट को गूगल अपने सर्च इंजन से हटा रहा है अगर आप भी अपनी पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल यूज करते हैं या यूज़ किया हो कभी तो आपने देखा होगा ऐसी पोस्टों में आपको कम ट्राफिक मिल रहा है और जिन पोस्ट पर आपने कम से कम कीवर्ड यूज किए हैं उनमें आपको ज्यादा ट्राफिक मिल रहा होगा तो यह भी Google का नया बदलाव है इस वजह से ऐसा हो रहा है

2017 में Google ने जब 2017 में Google पांडा को लांच किया था तब उस समय हिंदी कंटेंट पर इतना ध्यान नहीं दिया गया जा रहा था पर 2018 में काफी हिंदी वेबसाइटों के आ जाने से Google को क्रोउलिंग करने में प्रॉब्लम आ रही थी और वह कंटेंट को कनफ्यूजन में रैंक नहीं कर पा रहा था तब जाकर उसमें पुरानी वेबसाइटों को अपने सर एल्गोरिदम से हटा दिया है और यह अभी हाल फिलहाल काफी प्रभावी भी साबित हो रहा है जल्द ही सभी पॉइंट अपडेट करूँगा

 दोस्तों आपके सवाल कुछ हो इस पोस्ट को लेकर तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी जरूर शेयर करें धन्यवाद

4 Responses check and comments

  1. बहुत ही उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete
  2. Very Nicee Post Bahut Hi Accha Post Hai

    ReplyDelete
  3. mera ek swal hai kya hame apne domain name ko change kar ke nya domain buy karna chahiye

    ReplyDelete
  4. Aap kar skte ho... Ab aap youtYou par jude #makeindia search kar

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel