भारत में नोट छापने का कारखाना प्रेस कहाँ है Currency printing press paise chapne wali machine india


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा नोट तैयार करने के लिए कॉटन से बने कागज और खास तरह की स्याही का इस्तेमाल किया जाता है भारतीय नोट तैयार करने के लिए जिस कागज का इस्तेमाल होता है वह पेपर सिर्फ दुनिया के चार देशों में तैयार किया जाता है फ्रांस,अमेरिका,स्वीडन,फैब्रिक्स ल्यूसेंटल

 BHARAT ME NOTE CHapne ka karkhana machine
  1. Nashik, Maharashtra, 
  2. BNP Mysore और दुसरी BNP की मशीन  
  3. Dewas Madhya Pradesh में है नोटों को 
  4. Reserve Bank of India भी छापता है 
देवास नोट Currency printing press एक साल में 255 करोड़ नोट छपते हैं इनमें 20 50 100 बा 500 RS नोट शामिल हैं मध्य प्रदेश के ही होशंगाबाद में पेपर मिल है की नोट छपाई पेपर होशंगाबाद व विदेश से आता है जबकि एक और भारतीय बैंक का कारखाना टकसाल मुंबई और हैदराबाद कोलकाता और नोएडा में भी हैं

Paise chapne wali machine ऐसे छपती है बड़े नोट 

विदेश से आई पेपर शीट या होशंगाबाद से आई शीट एक मशीन में डाली जाती है फिर कलर किया जाता है। यानी कि शीट पर नोट छप जाते हैं। इसके बाद अच्छे और खराब नोट की छटनी हो जाती है
एक शीट में करीब 32 से 48 नोट होते हैं। खराब को निकालकर अलग करते हैं शीट पर छप गए नोटों पर नंबर डाले जाते हैं। फिर शीट से नोटों को काटने के बाद एक-एक नोट की जांच की जाती है। फिर इन्हें पैक किया जाता है। पैकिंग के बाद बंडलों को विशेष सुरक्षा में ट्रेन से भारतीय रिजर्व बैंक तक भेजा जाता है।

 RBI फटे पुराने नोटो का क्या करते है 

रिजर्व बैंक सबसे पहले इनके असली होने की जांच करता है। उसके बाद इन नोटों को अलग किया जाता है। जो दोबारा जारी किए जा सकते हैं। बेकार हो चुके नोटों को नष्ट कर दिया जाता है। इसी तरह सिक्कों को गलाने के लिए मिंट भेज दिया जाता है

0 Response to "भारत में नोट छापने का कारखाना प्रेस कहाँ है Currency printing press paise chapne wali machine india"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel