बिजली बिल कम कैसे करें 5 Tricks | Bijli ka bill kam Karne ke liye Application
1 January 2022
1 Comment
ज्यादा bil से परेशान है तो आज जानलो
बिजली का मीटर कैसे बंद करें
बिजली मीटर तेज चलने का कारण
Bijli ka bill kam Karne ke liye Application
बिजली के मीटर का बिल कम कैसे करें
एसी का बिल कैसे कम करें
UPPCL
10 के सिक्के से मीटर कैसे बंद करें
Bijali ka kam
बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
बिजली&
बिजली बिल की शिकायत कहां करें
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन
10 के सिक्के से मीटर कैसे बंद करें
बिजली मीटर खराब करने का तरीका
बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
मीटर बंद करने का रिमोट
बचाने के उपाय
बिजली का इस्तेमाल बढ़ जाता है गर्मियों में ऐसे में meter ki reading kam kaise kare लोगों को लगता है कि एयर कंडीशनर, फ्रिज और कूलर के चलते उनका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है लेकिन ऐसा नहीं है
कुछ Tips बरती जाएं तो बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है
Tips to reduce electricity bill at home
AC का फिल्टर बदलें
आमतौर पर लोग गर्मी आते है एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर एसी की सर्विस करा ली जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो बिजली की खतप को 15 से 20 फीसदी तक घटाया जा सकता है।
सिटी एयर कंडीशनर के संजय के अनुसार इससे बिजली की खपत घटने के अलावा आवाज में भी कमी आती है
वॉशिंग मशीन की सर्विस करा लें
गर्मियों में कपड़े ज्यादा गंदे होते हैं, और उनको धोने के लिए वाशिंग मशीन ज्यादा चलाती पड़ती है। ऐसे में वाशिंग मशीन की सर्विस करा लेने से जहां उसकी लाइफ बढ़ जाएगी, वहीं यह बिजली की खपत भी कम करेगी
पुराने बल्ब की जगह LED लगाएं
गर्मी शुरू होने से पहले घर की बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह LED लगा लें। 5 वॉट का LED 20 से 25 वॉट के सीएफएल के बराबर रोशनी देता है, और बिजली की खपत आधे से भी कम करता है
आमतौर पर घरों की पाइल पालन में थोड़ा बहुत लीकेज बना रहता है। इससे चलते काफी पानी बह कर बर्बाद हो जाता है।
गर्मियों में वैसे भी पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, ऐसे में पाइप लाइन सही करने के साथ ही पानी की मोटर की ऑयलिंग भी करा लें। इससे भी काफी बिजली बचाई जा सकती है
सोलर ऊर्जा का कर सकते हैं इस्तेमाल
सोलर ऊर्जा का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं तो गर्मी में काफी बिजली पैदा की जा सकती है। इससे रोशनी सहित कई छोटे मोटे काम पूरे किए जा सकते हैं। इससे भी बिजली की खपत घटाई जा सकती है
बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
अगर फिर भी आप का बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है और आप घर में कम बिजली खपत करते हैं मानकर चलें आप केवल एक एलईडी लाइट जला रहे हैं और पंखा चला रहे हैं तो आपका ₹100 के आसपास bil चाहिए
अगर आप 500 रुपए से अधिक बिजली का बिल भर रहे हैं कम खपत पर तो फिर आपको इसकी शिकायत करना चाहिए
बिजली बिल की शिकायत toll free number
अधिकतर बिजली कंपनियां अपना मोबाइल नंबर या फिर टोल फ्री नंबर प्रदान करती हैं इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं डायरेक्ट कॉल करके अगर फिर भी यहां से सुनवाई नहीं होती है तो निकटवर्ती बिजली उपभोक्ता केंद्र पर सुनवाई करें अगर फिर भी आपकी शिकायत का निवारण नहीं होता है तो उसके बाद भी उपाय हैं
आजकल अधिकतर राज्य सरकारें बिजली को प्राइवेट कर चुकी हैं और प्राइवेट बिजली संस्थान होने की वजह से मनमाना बिल आने लगता है इसके लिए आपको जरूर ही शिकायत करना चाहिए
शिकायत की रूपरेखा जानने के लिए हमें कमेंट करें या फिर आप चाहे तो सोशल मीडिया पर भी जैसे कि ट्विटर हुआ या फिर फेसबुक हुआ यहां पर नेता लोगों को डायरेक्टली ट्रैक कर सकते हैं अपने बिजली का बिल और खपत के बारे में जरूर एक्शन लिया जाता है
I'm
ReplyDelete