आपके फेवरेट हीरो हीरोइन करते है ऐसा अकाउंट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा following meaning in hindi in instagram


followers meaning in hindi अनुयायि सोशल मिडिया पर मशहूर होने का आजकल जैसे ट्रेंड चल गया है, हर आदमी किसी भी तरह सोशल मिडिया पर अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है। बात अब यहां तक आ पहुंची है कि लोग फेक फॉलोअर्स भी खरीदने लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा ही प्रकरण सामने आया है, जिसमें अभिनेता, राजनेता व टीवी प्रेजेंटर्स तक के नामों पर भी फेक फॉलोवर्स खरीदने का आरोप लगा है।

रिपोर्ट के अनुसार खुद ट्विटर के बोर्ड मेंबर्स का नाम उन लोगों में शामिल है, जिन्होंने लाखों फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स खरीदें हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन फेक फॉलोवर्स को देवूमि नाम की कंपनी से खरीदा गया है। जो सोशल मीडिया पर किसी भी उपभोक्ता के फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करती है। इस बारे में ट्विटर ने बोला है की खुद ट्विटर ऐसी कंपनियों पर रोक लगाने का कार्यकर रही है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें बिजनेसवूमन लेन फॉक्स , टेलीविजन सीरीज ‘सन्स ऑफ एनार्की’ के स्टार रयान हर्स्ट , पूर्व स्विमसूट मॉडल कैथी आयरलैंड , पूर्व अमेरिकी आइडल क्ले आइकन , CNN कंट्रीब्यूटर हिलेरी रोसेन , जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

आपको बता दें कि, यह कंपनी लाखों फेक फॉलोवर्स बेचने का दावा करती है, जिसमे फॉलोवर्स शेयर व रीट्वीट भी करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी के पास 35 लाख वोट हैं, जिन्हे यह बदल बदल कर बेचती रहती है व इनकी कीमतें करीब बारह डॉलर से प्रारम्भ होती हैं। ट्विटर के अतिरिक्त यह कंपनी लिंक्डइन, यूट्यूब, साउंडक्लाउड व पिनट्रेस्ट पर भी फेक फॉलोअर व लाइक्स बेचती है

0 Response to "आपके फेवरेट हीरो हीरोइन करते है ऐसा अकाउंट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा following meaning in hindi in instagram"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel