आपके आधार का यूज कहा कहा हो रहा चेक करे check aadhaar used


क्‍या आप जानते हैं कि‍ आपका आधार कहां कहां यूज हो रहा है। आपको शायद याद भी नहीं होगा कि‍ आपने कि‍तनी बार और कहां कहां अपने आधार की फोटोकॉपी या उसकी डि‍टेल दी है। मगर अब आप पूरी डि‍टेल में जान सकते हैं कि‍ आपके आधार नंबर का यूज कहां हो रहा है। इससे आप ये भी पता लगा पाएंगे कि‍ कोई आपके आधार नंबर का गलत इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा।

कि‍सी ऐसी जगह तो आपके आधार का यूज नहीं हो रहा, जि‍सकी हामी आपने नहीं भरी हो। यूनीक आइडेंटि‍फि‍केशन अथॉरि‍टी ऑफ इंडि‍या (UIDAI) ने इसे चेक करने की सुवि‍धा दी है। यह अथॉरि‍टी आपके आधार को मैनेज करती है। अगर आपको अपने आधार के इस्‍तेमाल की पड़ताल करनी हो तो इस तरह से कर सकते हैं

1 आधार ऑथेंटि‍केशन हि‍स्‍ट्री पेज पर जाएं इसका लिंक है - https://resident.uidai.gov.in यहां आधार सर्वि‍सेज के नीचे आपको Aadhaar Authentication History लि‍खा दि‍खेगा। इसपर क्‍लि‍क करें।
2 यहां अपना आधार नंबर और तस्‍वीर में दि‍या हुआ सि‍क्‍योरि‍टी कोड डालें।
3 ओटीपी जनरेट करने के लि‍ए क्‍लि‍क करें।
4 आपके रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
5 ओटीपी को भरें और सबमि‍ट कर दें। ओटीपी भरने से पहले आपको आपको वो समय सीमा भी चुननी होगी, जि‍सके डि‍टेल आपको चाहि‍ए।

6 इसके बाद आपको तारीख और समय के हि‍साब से पूरी डि‍टेल मि‍ल जाएगी कि‍ आपके आधार को कहां कहां यूज कि‍या गया है। यानी कि‍तनी बार आपके आधार को वैरि‍फाई करने के लि‍ए अथॉरि‍टी के पास रि‍क्‍वेस्‍ट आई है।
7 अगर आपको कुछ गड़बड़ दि‍खती है तो आपको इसकी शि‍कायत कर सकते हैं। आप अपनी आधार जानकारी को ऑनलाइन लॉक भी कर सकते हैं। 

0 Response to "आपके आधार का यूज कहा कहा हो रहा चेक करे check aadhaar used"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel