इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया रेट्स 2021 रफ्तार | teslas electric car india prices
29 June 2021
Add Comment
भारत में टाटा इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूछे जाने वाले que प्राइस इलेक्ट्रिक कार की कीमत
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया
इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या है
बैटरी वाली कार की कीमत
इलेक्ट्रिक कार प्राइस इन दिल्ली
इलेक्ट्रिक कार टाटा
जेट से तेज दौड़ेगी रोडस्टर
मस्क ने इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर की टॉप स्पीड के बारे में खुलासा नहीं किया. हालांकि उन्होंने यह दावा जरूर किया है कि यह प्लेन से भी तेज दौड़ेगी.
मस्क ने संकेत दिए हैं कि रोडस्टर की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा हो सकती है.
सिंगल चार्ज पर चलेगी 1000 किलोमीटर
मस्क ने बताया कि रोडस्टर में 200kwh बैटरी होगी जो कि एक बार चार्ज होने पर करीब 1,000 किलोमीटर चलेगी.
मस्क ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर लॉस एंजिलस से सैन फ्रांसिस्को और फिर वहां से वापस लौटा जा सकता है.
कीमत टेस्ला की इस रोडस्टर इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल की कीमत 2 लाख डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 30 लाख रुपये) से शुरू होगी.
इस कार को लेने के लिए कस्टमर्स को पहले ही 50 हजार (तकरीबन 32 लाख रुपये) डॉलर जमा करने होंगे.
Tesla electric car india prices टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार रोडस्टर से पर्दा उठाया है. यह कार इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक लॉन्चिंग इवेंट के दौरान पेश की गई. मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर का बेस मॉडल 1.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगा. 4.2 सेकेंड में यह कार 0 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी.
भारत में ये कंपनी बेचेगी इलेक्ट्रिक कार रेट्स 2021
- Tata Nexon EV. ₹ 13.99 लाख से शुरू
- टाटा टिगोर ईवी ₹ 10.58 लाख से शुरू
- MG ZS EV. ₹ 20 लाखसे शुरू
- MG ZS EV. ₹ 21 लाख से शुरू
- Hyundai Kona Electric. ₹ 23.78 लाख से शुरू
- Mahindra e2o PLUS. ₹ N/Aसे शुरू
- Mercedes-Benz EQC. ₹ 1.04 करोड़ से शुरू
- जैगवार आई-पेस ₹ 1.5 करोड़से शुरू
जेट से तेज दौड़ेगी रोडस्टर
मस्क ने इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर की टॉप स्पीड के बारे में खुलासा नहीं किया. हालांकि उन्होंने यह दावा जरूर किया है कि यह प्लेन से भी तेज दौड़ेगी.
मस्क ने संकेत दिए हैं कि रोडस्टर की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा हो सकती है.
सिंगल चार्ज पर चलेगी 1000 किलोमीटर
मस्क ने बताया कि रोडस्टर में 200kwh बैटरी होगी जो कि एक बार चार्ज होने पर करीब 1,000 किलोमीटर चलेगी.
मस्क ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर लॉस एंजिलस से सैन फ्रांसिस्को और फिर वहां से वापस लौटा जा सकता है.
कीमत टेस्ला की इस रोडस्टर इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल की कीमत 2 लाख डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 30 लाख रुपये) से शुरू होगी.
इस कार को लेने के लिए कस्टमर्स को पहले ही 50 हजार (तकरीबन 32 लाख रुपये) डॉलर जमा करने होंगे.
0 Response to "इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया रेट्स 2021 रफ्तार | teslas electric car india prices"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅