दुर्घटना बीमा योजना व फायदे personal accident insurance sbi policy lic meaning hindi
14 May 2018
1 Comment
- रेल, रोड और ट्रेन दुर्घटना
- गिरने या टक्कर के कारण आई चोट
- गैस सिलेडर फटने के कारण आई चोट
- जलने, डूबने या फिर जहर का एक्सीडेंट
- सांप या कुत्ते के काटने पर और ठंड के कारण शरीर का कोई अंग सुन्न पड़ जाने पर
पर्सनल एक्सीडेंटल कवर जिस तरह LIFE Insurance policy हमारे जीवन और जीविका पर आश्रित लोगों के भविष्य की सुरक्षा के लिए होता है और हेल्थ इंश्योरेंस बीमारी या दुर्घटना के समय अस्पताल में हमारा बिल भरने के काम आता है. ठीक उसी तरह पर्सनल एक्सीडेंटल कवर हमारे लिए तब काम आता है जब हम कहीं काम नहीं कर रहे होते हैं या फिर किसी शारीरिक कारण के काम से दूर होते हैं.
Jeevan jyoti lic policy details इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट के अनुसार व्यक्ति को कमाना शुरु करने के तुरंत बाद ही अपना पर्सनल एक्सीडेंटल कवर तुरंत करवा लेना चाहिये. जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस से पहले भी व्यक्ति इसको करवा सकता है क्योंकि इसका प्रीमियम बहुत कम होता है जिससे कम आय के समय में भी हम इसे खरीद सकते हैं और साथ ही ये हमारे बुरे समय में भी हमारे काम आता है.
पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी में प्राकृतिक मृत्यु या फिर किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु में व्यक्ति को सुरक्षा कवर नहीं दिया जाता है.
एक्सीडेंटल कवर की निर्भरता bima yojana in hindi
- व्यक्ति की रोजगार से आय
- व्यक्ति के व्यवसाय की आय
- क्ति द्वारा लिए गये इंश्योरेंस की अवधि
- पॉलिसी खरीदते समय आवेदक की उम्र
Sthayi viklangta hone par kitna rs ka clame honga
ReplyDelete