दुर्घटना बीमा योजना व फायदे personal accident insurance sbi policy lic meaning hindi


  • रेल, रोड और ट्रेन दुर्घटना
  • गिरने या टक्कर के कारण आई चोट
  • गैस सिलेडर फटने के कारण आई चोट
  • जलने, डूबने या फिर जहर का एक्सीडेंट
  • सांप या कुत्ते के काटने पर और ठंड के कारण शरीर का कोई अंग सुन्न पड़ जाने पर
जीवन बीमा jeevan bima हमारी आर्थिक सुरक्षा के साथ हमारी शारीरिक सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है इसलिए आपको पर्सनल एक्सीडेंटल कवर जरूर लेना चाहिये personal accident कवर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

 पर्सनल एक्सीडेंटल कवर जिस तरह LIFE Insurance policy हमारे जीवन और जीविका पर आश्रित लोगों के भविष्य की सुरक्षा के लिए होता है और हेल्थ इंश्योरेंस बीमारी या दुर्घटना के समय अस्पताल में हमारा बिल भरने के काम आता है. ठीक उसी तरह पर्सनल एक्सीडेंटल कवर हमारे लिए तब काम आता है जब हम कहीं काम नहीं कर रहे होते हैं या फिर किसी शारीरिक कारण के काम से दूर होते हैं.

Jeevan jyoti lic policy details इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट के अनुसार व्यक्ति को कमाना शुरु करने के तुरंत बाद ही अपना पर्सनल एक्सीडेंटल कवर तुरंत करवा लेना चाहिये. जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस से पहले भी व्यक्ति इसको करवा सकता है क्योंकि इसका प्रीमियम बहुत कम होता है जिससे कम आय के समय में भी हम इसे खरीद सकते हैं और साथ ही ये हमारे बुरे समय में भी हमारे काम आता है.

पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी में प्राकृतिक मृत्यु या फिर किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु में व्यक्ति को सुरक्षा कवर नहीं दिया जाता है.
  एक्सीडेंटल कवर की निर्भरता bima yojana in hindi
  • व्यक्ति की रोजगार से आय
  • व्यक्ति के व्यवसाय की आय
  • क्ति द्वारा लिए गये इंश्योरेंस की अवधि
  • पॉलिसी खरीदते समय आवेदक की उम्र
जीवन बीमा से अलग पर्सनल एक्सीडेंटल कवर जीवन बीमा पॉलिसी जहां व्यक्ति के मुश्किल समय में उसे और उसके परिवार को आर्थिक संकट से उभरने में मदद करता है और आपकी मृत्यु चाहें बीमारी से हो या दुर्घटना से वहीं दूसरी तरफ पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस व्यक्ति को तभी फायदा देता है जब किसी दुर्घटना में उसकी मृत्यु हुई हो या फिर दुर्घटना के कारण स्थायी विकलांगता या फिर किसी अंग का कट जाना हो. इसमें किसी प्राकृतिक मृत्यु से किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता है. 

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel