भारत की मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड इस सवाल का जवाब देकर manushi chhillar miss world questions answer
18 November 2017
Add Comment
भारत की ओर से फिर एक बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता गया है. हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने ये खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने 118 देशों की सुंदरियों को हराया है. चीन के सायना सिटी एरेना में हुए इस समारोह में मिस वर्ल्ड 2016 प्यूरटो रिको ने मानुषी को ये सम्मान दिया.
प्रियंका चोपड़ा के बाद भारत ने 17 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया है. मानुषी मेडिकल स्टूडेंट हैं. उनके पिता मेडिसिन में एमडी हैं. उनकी मां नीलम भी बायोकेमिस्ट्री में एमडी हैं. मानुषी ने एक स्मार्ट जवाब देकर ये खिताब जीता है.
इस प्रतियोगिता में मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलेरी मिलनी चाहिए और क्यों? उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.
मानुषी फिटनेस को लेकर अलर्ट रहने वालों में से हैं और उन्होंने कुचिपुड़ी शास्त्रीय नृत्य विधा में प्रशिक्षण लिया हुआ है. मानुषी का कहना है कि कि हरियाणा की आन-बान-शान तो एक औरत ही है. लेकिन औरतों को आगे आकर खुद को साबित करना होगा. बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.
प्रियंका चोपड़ा के बाद भारत ने 17 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया है. मानुषी मेडिकल स्टूडेंट हैं. उनके पिता मेडिसिन में एमडी हैं. उनकी मां नीलम भी बायोकेमिस्ट्री में एमडी हैं. मानुषी ने एक स्मार्ट जवाब देकर ये खिताब जीता है.
इस प्रतियोगिता में मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलेरी मिलनी चाहिए और क्यों? उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.
मानुषी फिटनेस को लेकर अलर्ट रहने वालों में से हैं और उन्होंने कुचिपुड़ी शास्त्रीय नृत्य विधा में प्रशिक्षण लिया हुआ है. मानुषी का कहना है कि कि हरियाणा की आन-बान-शान तो एक औरत ही है. लेकिन औरतों को आगे आकर खुद को साबित करना होगा. बता दें कि ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से लेकर डियाना हेडन तक अब तक छह भारतीय सुंदरियों को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल चुका है.
0 Response to "भारत की मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड इस सवाल का जवाब देकर manushi chhillar miss world questions answer"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅