इंदौर का नया नाम हो जाएगा इंदुर indore new name bjp


देश के कई शहरों के नामों में बदलाव के बाद अब बात मध्यप्रदेश के इंदौर तक पहुंच गई है. इंदौर के नाम में परिवर्तन की बहस भी शुरू हो गई है. इस संबंध में नगर निगम के पार्षदों के सम्मेलन में एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी का नाम बदलकर 'इंदुर' किये जाने की मांग की गई.

नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरूका ने बताया कि बीजेपी पार्षद सुधीर देड़गे ने ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए इस बैठक में कहा कि इंदौर का मूल नाम 'इंदुर' है. इसलिए शहर को इसी नाम से संबोधित किया जाना चाहिए.

इस प्रस्ताव के बाद देड़गे से कहा गया है कि वह अपने दावे के समर्थन में ऐतिहासिक दस्तावेज पेश करें. इसके बाद विचार-विमर्श के आधार पर उनके प्रस्ताव पर उचित कदम उठाया जाएगा.

देड़गे ने बताया, 'प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के कारण इस शहर का नाम इंदुर रखा गया था. लेकिन अंग्रेजों के गलत उच्चारण के कारण शहर का नाम इंदोर पड़ गया जो बाद में बदलकर इंदौर हो गया.' उन्होंने कहा कि इंदौर पूर्व होलकर शासकों की राजधानी रहा है और रियासत काल के कई ​ऐतिहासिक दस्तावेजों में भी इस शहर को 'इंदुर' ही बताया गया है.

0 Response to "इंदौर का नया नाम हो जाएगा इंदुर indore new name bjp"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel