एटीएम पिन भूल गए कैसे जाने how to generate atm pin
14 November 2017
2 Comments
Sbi debit card PNB HDFC ICICI MAHINDRA CODEcदेश में अभी लोगो को एटीएम को लेकर सवाल रहते है
atm ka pin number kaise change kare
atm ka pin code kaise pata kare
new atm ka password kaise jane
atm pin kaise change kare
atm ka pin kaise jane
atm se chori
atm ke liye application
atm card unblock kaise kare अगर आप अपना ATM कार्ड पिन भूल गए हैं तो इसके रिजनरेशन के लिए आपको ATM तक जाने की भी जरूरत नहीं है।
विशेष सुचना - किसी को भी अपने बैंक खाते सम्बन्धी कोई जानकारी ना दे , बैंक कभी कॉल नहीं करते या एटीएम पिन किसी को ना बताये ना कही लिखे
आप घर बैठे भी इसे फिर से जनरेट कर सकते हैं ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा और HDFC बैंक आपको घर से ही नेट बैंकिंग, ऐप, कस्टमर केयर के जरिए ATM पिन जनरेट करने की सुविधा दे रहे हैं। आप केवल कुछ मिनटों में ही अपना ATM पिन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
हम आपको बताते हैं कि आप इन 3 बैंकों में किस तरीके से घर बैठे ATM पिन जनरेट कर सकते हैं-
विशेष सुचना - किसी को भी अपने बैंक खाते सम्बन्धी कोई जानकारी ना दे , बैंक कभी कॉल नहीं करते या एटीएम पिन किसी को ना बताये ना कही लिखे
आप घर बैठे भी इसे फिर से जनरेट कर सकते हैं ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा और HDFC बैंक आपको घर से ही नेट बैंकिंग, ऐप, कस्टमर केयर के जरिए ATM पिन जनरेट करने की सुविधा दे रहे हैं। आप केवल कुछ मिनटों में ही अपना ATM पिन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
हम आपको बताते हैं कि आप इन 3 बैंकों में किस तरीके से घर बैठे ATM पिन जनरेट कर सकते हैं-
HDFC बैंक के मोबाइल ऐप से
- HDFC बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- लॉग इन कर डेबिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
- अब ATM पिन जनरेशन पर क्लिक करें और नया पिन एंटर करें।
- प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP एंटर करने के बाद आपका ATM पिन जनरेट हो जाएगा।
ICICI बैंक लाया है तीन तरीके
- अपने ICICI नेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉग इन करें।
- माई कार्ड पिन पर क्लिक करें।
- डेबिट कार्ड पिन सिलेक्ट कर जनरेट नाउ पर क्लिक करें।
- अपना डेबिट कार्ड नंबर और CVV नंबर डालें।
- कार्ड के पीछे छपा ग्रिड वैल्यू डालें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अपना ATM पिन कन्फर्म करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ICICI कस्टमर केयर पर कॉल करें और बैंकिंग अकाउंट सिलेक्ट करें।
- जनरेट डेबिट कार्ड पिन सिलेक्ट करें और 16 डिजिट वाला डेबिट कार्ड नंबर डालें।
- कार्ड की एक्सपायरी डेट, CVV और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें।
- जनरेट किया जाने वाला ATM पिन डालें, उसे कन्फर्म करें और सबमिट सिलेक्ट करें।
- जनरेट पिन सिलेक्ट कर जरूरी डिटेल्स डालें और आपका पिन जनरेट हो जाएगा।
- ICICI बैंक के मोबाइल ऐप iMobile पर लॉग इन करें और Services> Card Services> Generate Debit Card PIN पर जाएं।
- अपना अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड नंबर और CVV एंटर करें।
- जनरेट किया जाने वाला ATM पिन डालें, उसे कन्फर्म करें और सबमिट कर दें।
कोटक महिंद्रा बैंक भी 3 तरीकों से दे रहा सुविधा
- कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट्स सिलेक्ट करें।
- अब रिजनरेट पिन का ऑप्शन चुनें।
- इसमें अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और CVV नंबर डालें।
- जनरेट किया जाने वाला पिन डालें और कन्फर्म करें।
- अब कन्फर्म रिक्वेस्ट पर क्लिक करें और आपका नया ATM पिन जनरेट हो जाएगा।
- कोटक महिंद्रा की साइट पर लॉग इन करें।
- बैंकिंग सेक्शन के सर्विस रिक्वेस्ट सेगमेंट में रिजनरेट पिन सिलेक्ट करें।
- सारी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद आपका पिन जनरेट हो जाएगा।
- आप कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपना ATM पिन जनरेट करवा सकते हैं।
- इसके लिए आपको कॉल के दौरान जरूरी डिटेल्स को सिलेक्ट कर एंटर करते जाना होगा।
अगर आपका कोई बैंक है जिसकी जानकारी यहाँ नहीं कमैंट्स में बैंक का नाम बताये उसकी प्रोसेस बताने का हमारा प्रयाश रहेगा
Aap ne bahut hi shandar information shere ki he air ji
ReplyDeleteBb
ReplyDelete