बैंकिंग जागरूकता ज्ञान bank information in hindi pdf


Bank information in hindi language bank का हिंदी meaning भरोसा रखना है BanK पब्लिक से धन (पैसा) जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करती है लोग अपनी अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में जमा करते और आवश्यकतानुसार समय समय पर निकालते रहते हैं

 बैंक इस प्रकार जमा से प्राप्त राशि को व्यापारियों एवं व्यवसायियों को ऋण देकर ब्याज कमाते हैं। आर्थिक आयोजन के वर्तमान युग में कृषि, उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए बैंक एवं बैंकिंग व्यवस्था एक अनिवार्य आवश्यकता मानी जाती है

बैंकिंग ज्ञान : बैंक पीओ, क्लर्क परीक्षा हेतु

भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक → भारतीय स्टेट बैंक
पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था → पंजाब नेशनल बैंक
भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक → आईसीआईसीआई बैंक
● ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है? → सिंडिकेट बैंक
● भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था? → सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
● जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह है → आवास ऋण
● बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण विस्तार है → इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस
● भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है → इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
● भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई → 15 जुलाई, 2010 में
● भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है → एक्जिम बैंक
● निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है → क्रेडिट रेटिंग
● ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है → Centralized Online Realtime Exchange
● विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
● बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है → सेवा क्षेत्र
● भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है → केनरा बैंक
● प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली → बैंक ऑफ इंडिया
● वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष → अरूंधती भट्टाचार्या
● अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं →रिवर्स रेपो रेट
● बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है → MICR का
● जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं → गरम मुद्रा (Hot currency)
● राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? → छठवीं
● विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है → वाशिंगटन
● अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है → ट्रेजरी बिल
● किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली? → एसबीआई
● भारत में FERA का स्थान ले लिया है → FEMA ने
● एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है → मनीला में
● किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया? → स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
● SEZ का पूरा नाम है → स्पेशल इकॉनोमिक जोन
● SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है → स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
● यू टी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है → ऐक्सिस बैंक
● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मनीला (फिलीपींस)
● भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी → 1988 में
● भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई → 1 जनवरी, 1982
● आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? → समवर्ती सूची का
● प्लास्टिक मनी क्या है? → क्रेडिट कार्ड
● राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है → हैदराबाद में
● भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? → रघुराम राजन
● भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? → बैंक ऑफ हिंदुस्तान
● योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? → चयनित आधारभूत उद्योग
● बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? → आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
● किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? → असम
● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है? → वाशिंगटन
● भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है → रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
● भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है → केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
● विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → वाशिंगटन डी. सी.
● भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था? → 19 जुलाई, 1969 को
● पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? → पंजाब नेशनल बैंक
● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है → मनीला
● स्टैगफ्लेशन क्या है? → मंदी के साथ मुद्रास्फीति
● केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था → 1963 ई. में
● विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है? → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को
● भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये ‘ऑन टैप लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है? → किसी भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना

0 Response to "बैंकिंग जागरूकता ज्ञान bank information in hindi pdf "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel