इसीलिए चेकबुक बंद करेगी सरकार bank check book facility close in near future


चेक बुक इशू cheque book request की सोच रहे है तो अब जल्दी करे डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक और बड़ा कदम उठा सकती है. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) के जनरल सेकेट्री प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं कि सरकार क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट को लगातार बढ़ावा दे रही है. इसीलिए जल्द ही चेकबुक की सुविधा खत्म की जा सकती है. Central Government can close bank check book facility in near future

सरकार के खर्च में आएगी कमी
प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देकर सरकार कैशलेश इकॉनोमी की ओर बढ़ सकती है. एक ओर सरकार 25 हजार करोड़ रुपए सिर्फ नोटों की छपाई पर खर्च करती है. वहीं, दूसरी ओर 6000 करोड़ रुपए उन नोटों की सुरक्षा पर खर्च किए जाते हैं. ऐसे में कैशलेश इकॉनोमी से सरकार के खर्च में बड़ी कमी आएगी.

डिजिटल ट्रांजैक्शन पर खत्म करने होंगे चार्ज

उन्होंने कहा कि सरकार को अगर डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना है तो कार्ड पेमेंट पर लगने वाले चार्जेज भी खत्म करने होंगे, ताकि लोग उस ओर बढ़ सकें.

5 फीसदी डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए होते हैं इस्तेमाल
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में 80 करोड़ एटीएम कार्ड हैं, लेकिन सिर्फ पांच फीसदी कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए होता है, जबकि 95 फीसदी एटीएम कार्ड सिर्फ कैश निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. उन्होंने लोगों से भी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की अपील की

0 Response to "इसीलिए चेकबुक बंद करेगी सरकार bank check book facility close in near future"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel