विराट की छुट्टी मंजूर श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ये होगी india vs sri lanka test series TEAM NAME


श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। अटकलों के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला और श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट में ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया । पहले दो टेस्ट कोलकाता और नागपुर में खेले जायेंगे। चयन समिति के प्रमुख एमएके प्रसाद ने कहा कि कप्तान के लिये भी रोटेशन नीति लागू होगी।

ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को आखिरी टेस्टऔर श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में आराम दिया जायेगा ताकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये तरोताजा हो सकें । टेस्ट टीम में कोई नया चेहरा नहीं है। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय फिट होकर टीम में लौटे हैं जो अभिनव मुकुंद की जगह लेंगे। विजय श्रीलंका के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में हाथ की चोट के कारण नहीं खेले थे। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टेस्ट टीम में वापसी की है जबकि तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर कुलदीप यादव हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने भी वापसी की है जबकि चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिधिमान साहा टेस्ट टीम में लौटे हैं।

  पूरी टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), केएल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्‍विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, ईशांत शर्मा। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति द्वारा टी-20 सीरीज के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा भी कर दी गई है। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश : नमन ओझा (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन, जीवनजोत सिंह, बी. संदीप, तन्मय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, सी. वी. मिलिंद, आवेश खान, संदीप वायरियर और रवि किरण।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए घोषित भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मोहम्‍मद सिराजुद्दीन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, आशीष नेहरा (सिर्फ पहले मैच के लिए)।

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel