स्वाइन फ्लू के 6 लक्षण कैसे होता है बचाव meaning swine flu symptoms in hindi treatment causes


Symptoms of Swine Flu in Hindi स्वाइन फ्लू के लक्षण (आपसे अपील अधिक से अधिक शेयर करे जानकारी)
  • नाक बहना या नाक जाम हो जाना
  • गले में खराश या गले में कुछ अटका हैं ऐसा महसूस होना
  • स्वाइन फ्लू होने पर सर दर्द की शिकायत हो सकती
  • मरीज को थकावट का अनुभव
  • H1N1 वायरस Active हो जाता है तो छींक आने लगती है
  • सांस लेने में दिक्कत
स्वाइन फ्लू रोग ने सारे देश में दहशत मचा रखी है यह महामारी देखते ही देखते इतनी तेज़ी से महानगरों को अपनी चपेट में ले रही है यहाँ आपको बताना चाहेंगे की Swine का हिंदी meaning सुआर है मतलव की इस रोग का वाहक सुआर है जहा Biology / science की दृष्टि से इंसानों और जानवरों की बनावट में फर्क है उनकी बीमारी अगर इंसानो में फैलने लगे तो उससे सभालना मुश्किल हो जाता है इस बीमारी एन्फ्लूएंजा के वायरस का एक इंसान से दूसरे में संक्रमण श्वास प्रणाली के माध्यम से होता है

इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति का खाँसना और छींकना या ऐसे उपकरणों का स्पर्श करना जो दूसरों के संपर्क में भी आता है, उन्हें भी संक्रमित कर सकता है। जो संक्रमित नहीं वे भी दरवाजा के हैंडल, टेलीफोन के रिसीवर या टॉयलेट के नल के स्पर्श के बाद स्वयं की नाक पर हाथ लगाने भर से संक्रमित हो सकते हैं।

स्वाइन फ्लू इलाज Swine Flu Treatment medicine hindi 
Swine flu संक्रमण के लक्षण प्रकट होने के दो दिन के अंदर ही एंटीवायरल ड्रग देना जरूरी होता है आमतौर पर जो antiviral drugs सीजनल फ्लू का इलाज करने में प्रयोग होती हैं वे Swine Flu Treatment में भी काम करती हैं  स्वाइन फ्लू के उपचार में antibiotics काम नहीं करतीं Doctors इन दवाओं को prescribe कर सकते हैं:
  1. Oseltamivir (Tamiflu), 
  2. Peramivir (Rapivab), 
  3. Zanamivir (Relenza) 
तत्काल किसी अस्पताल में मरीज को भर्ती कर दें ताकि पैलिएटिव केअर शुरू हो जाए और तरल पदार्थों की आपूर्ति भी पर्याप्त मात्रा में होती रह सकें। अधिकांश मामलों में एंटीवायरल ड्रग तथा अस्पताल में भर्ती करने पर सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है क्योंकि यह बीमारी वायरस के कारण होती है, बैक्टीरिया के नहीं. हालांकि, दर्द, बुखार वगैरह के लिए आप Over-the-counter medicines ले सकते हैं कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले लें. आपका कोई ऐसे सवाल हो तो कमैंट्स में पूछे स्वाइन फ्लू से बचने के घरेलू उपाय स्वाइन फ्लू के लक्षण हिंदी में स्वाइन फ्लू ट्रीटमेंट स्वाइन फ्लू के उपचार स्वाइन फ्लू के लक्षण और इलाज स्वाइन फ्लू क्या है स्वाइन फ्लू कैसे होता है स्वाइन फ्लू के लक्षण और बचाव

0 Response to "स्वाइन फ्लू के 6 लक्षण कैसे होता है बचाव meaning swine flu symptoms in hindi treatment causes"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel