बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को मिलेगा पद्म भूषण सम्मान Will sindhu get padm bhusan award
25 September 2017
Add Comment
Pv sindhu.भारत के स्पोर्ट मिनिस्ट्री ने भारतीय बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को पद्म भूषण अवार्ड देने की सिफारिश की है. सिंधु ने पिछले साल रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पद्म भूषण अवार्ड के लिए महेंद्र सिंह धोनी की सिफारिश की है. न्यूज़ एजेंसी के अनुसार Sports मिनिस्ट्री ने पद्म भूषण के लिए सिंधु का नाम भेजने की पुष्टि की है.
सिंधु ने पिछले साल रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. सिंधु दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है. सिंधु ने पिछले साल चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियम और इंडिया ओपन सुपर सीरीज जीती थी. साथ ही साथ पिछले महीने खेले गए glassgo वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.
पीवी सिंधु ने सितंबर में कोरिया ओपन का अपना तीसरा खिताब जीता था.
पीवी सिंधु ने सितंबर में कोरिया ओपन का अपना तीसरा खिताब जीता था.
सिंधु तीन बार मकाऊ ओपन चैंपियनशिप जीत चुकी है. पिछले साल लखनऊ में सिंधु ने सैयद मोदी ग्रैंड प्रीमियर गोल्ड टूर्नामेंट जीता था.
वर्तमान समय में सिंदू विश्व की नंबर 2 पोजिशन पर हैं. 2014 में sindhu ने कॉमनवेल्थ गेम्स , इंचियोन एशियन गेम्स , उबेर कप और एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2015 में पीवी सिंधु को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
वर्तमान समय में सिंदू विश्व की नंबर 2 पोजिशन पर हैं. 2014 में sindhu ने कॉमनवेल्थ गेम्स , इंचियोन एशियन गेम्स , उबेर कप और एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2015 में पीवी सिंधु को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
0 Response to "बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को मिलेगा पद्म भूषण सम्मान Will sindhu get padm bhusan award"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅