घर के इस भाग में होगा उजाला तभी होंगे धनवान और सुखी 400 vastu tips in hindi
8 September 2017
Add Comment
Job vastu tips for good luck home
आज जानेंगे
Top 10 Vastu tips for home
Vastu Shastra for home entrance
Vastu Shastra for home PDF
Vastu direction for house
Vastu shastra For home gujarati
Free Vastu tips for home
बिना तोड़फोड़ वास्तु उपाय
पानी का वास्तु दोष
सीढ़ियों का वास्तु दोष कैसे दूर करें
वास्तु शास्त्र कैसे सीखे
बेडरूम वास्तु दोष निवारण
कैसे पता करें कि घर में वास्तु दोष है
वास्तु शास्त्र जिसका प्रभाव ग्रहों की ही भांति व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आता है घर के किसी भी कोने में वास्तुदोष होने पर पूरे परिवार को शुभ और अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं। घर में दिशाओं का खास ख्याल रखें। शयनकक्ष में जहां तक संभव हो, तिजोरी नहीं रखनी चाहिए
vastu shastra tips for money in hindi
अगर तिजोरी रखनी ही हो तो वह ईशान, आग्नेय, नैत्र्रदत्य और वायव्य तथा पूर्व और उत्तर दिशाओं को छोड़कर ही रखनी चाहिए दक्षिण की तरफ तिजोरी रखकर उत्तर की ओर खोलना तथा पश्चिम की तरफ रखकर पूर्व की ओर खुलना लाभदायक सिद्ध होता है परन्तु वह कभी भी उत्तर दिशा में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि वह दक्षिण की तरफ अगर खुलती है तो उस घर में आय से अधिक व्यय होता है तथा उस घर में बीमारी अधिक रहती है।
अगर शयनकक्ष नैऋत्य कोण में है तो उसके नैऋत्य कोण में भारी सामान, कपड़ों की अलमारी इत्यादि रखनी चाहिए। सोने का पलंग नैऋत्य कोण के दक्षिण या पश्चिम में ही होना चाहिए।
कहते हैं घर की उत्तर पूर्व दिशा से महालक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं इसलिए इस दिशा को हमेशा साफ-स्वच्छ रखें।
उत्तर पूर्व दिशा में सदा रोशनी रखें अन्यथा पारिवारिक सदस्यों में टकराव तो रहेगा साथ में आर्थिक अभाव भी छेलना पड़ेगा।
मान्यता के अनुसार दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज हैं इस दिशा में उनकी दृष्टि सदा बनी रहती है। अत: यहां न तो धन रखें और न ही कोई दरवाजा।
मकान की छत पर कभी भी बेकार की चीजे, टूटे-फूटे सामान और गन्दगी न रखे. घर की छत हमेशा साफ़ और स्वच्छ रखे.
Vastu Tips फलदार पेड़
Tips 9 फूलदार पौधे के बारे में वास्तु शास्त्र
vastu shastra tips for money in hindi
अगर तिजोरी रखनी ही हो तो वह ईशान, आग्नेय, नैत्र्रदत्य और वायव्य तथा पूर्व और उत्तर दिशाओं को छोड़कर ही रखनी चाहिए दक्षिण की तरफ तिजोरी रखकर उत्तर की ओर खोलना तथा पश्चिम की तरफ रखकर पूर्व की ओर खुलना लाभदायक सिद्ध होता है परन्तु वह कभी भी उत्तर दिशा में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि वह दक्षिण की तरफ अगर खुलती है तो उस घर में आय से अधिक व्यय होता है तथा उस घर में बीमारी अधिक रहती है।
अगर शयनकक्ष नैऋत्य कोण में है तो उसके नैऋत्य कोण में भारी सामान, कपड़ों की अलमारी इत्यादि रखनी चाहिए। सोने का पलंग नैऋत्य कोण के दक्षिण या पश्चिम में ही होना चाहिए।
कहते हैं घर की उत्तर पूर्व दिशा से महालक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं इसलिए इस दिशा को हमेशा साफ-स्वच्छ रखें।
उत्तर पूर्व दिशा में सदा रोशनी रखें अन्यथा पारिवारिक सदस्यों में टकराव तो रहेगा साथ में आर्थिक अभाव भी छेलना पड़ेगा।
मान्यता के अनुसार दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज हैं इस दिशा में उनकी दृष्टि सदा बनी रहती है। अत: यहां न तो धन रखें और न ही कोई दरवाजा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय
- Toillet (Let&Bath) हमेशा घर के पश्चिम दिशा में ही बनाना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार toilet और bathroom हमेशा अलग-अलग होने चाहिए, यदि bathroom और toilet एक साथ है तो bathroom में कांच की कटोरी में साबुत भरकर रखे और हर सप्ताह इसे बदलते रहे. नमक नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर
- घर में पूजा स्थल उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
- पूजा स्थल के बारे में एक बात का ख्याल अवश्य रूप से रखे की पूजा घर या पूजा स्थल के ऊपर गुम्बज या शीर्ष कभी न रखे.
- पूजा घर में भगवान की प्रतिमा स्थापित नहीं करनी चाहिए क्योंकि घर में प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति का ध्यान उस तरह से नहीं रखा जा सकता है जैसा की रखा जाना चाहिए.
- फटे हुए चित्र, खंडित मूर्ति, पूजा घर में बिलकुल नहीं होनी चाहिए.
- घर में कभी भी सीढियो के निचे पूजा घर नहीं बनाना चाहिए.
- मकान बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखे की toilet के बगल में पूजा घर नहीं हो.
- पूजा घर में शिवालय नहीं होना चाहिए, आप चाहे तो शिवजी की मूर्ति अवश्य रख सकते है.
- घर के just सामने कोई पेड़, नल, पानी की टंकी नहीं होना चाहिए, इनकी वजह से घर में Positivity के आने में problems होती है.
मकान की छत पर कभी भी बेकार की चीजे, टूटे-फूटे सामान और गन्दगी न रखे. घर की छत हमेशा साफ़ और स्वच्छ रखे.
Vastu Tips फलदार पेड़
- घर के front में अगर कोई फलदार पेड़ है तो उसे कभी सूखने न दे, अगर यह सुख रहा हो या फल नही दे रहा हो तो इससे घर के लोगो को संतानोत्पति की समस्या या बाँझपन से जूझना पद सकता है.
- यदि घर की किसी दीवार पर पीपल उग जाये तो उसे पूजा करके हटाते हुए गमले में लगा देना चाहिए, पीपल को बृहस्पति गृह का करक मन जाता है.
Tips 9 फूलदार पौधे के बारे में वास्तु शास्त्र
- घर के ठीक सामने या बहार की साइट में छोटे फूलदार पौधे लगाना शुभ होता है.
Tips 10 वास्तु शास्त्र के अनुसार Study Room
- घर के अंदर बच्चो का रूम उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए, अगर बच्चो का study room अलग है तो वह दक्षिण दिशा में होना चाहिए.
- Study room में देवी सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति लगाना बहुत श्रेष्ठ होता है, बच्चो के कमरे की दीवारों का colour light होना चाहिए.
Tips 10 वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर (kitchen)
- वास्तु शास्त्र के अनुसार kitchen हमेशा घर के आग्नेय कोण में होना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन करते समय हमारा मुह पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- Kitchen के अंदर wash Bessin में कभी भी झूठे और गंदे बर्तन रात को नही छोड़ने चाहिए, अगर हो सके तो kitchen में सुबह और शाम भोजन बनाने से पहले धुप दीप अवश्य करना चाहिए.
- एक बात हमेशा याद रखे कभी भी kitchen में पूजा स्थल नही रखे.
- वास्तु के अनुसार किचन सावधानीपूर्वक निश्चित करे, रसोईघर में खाना बनाने के चूल्हे और wash bessin की जगह में अंतर बनाये रखे.
Home Vastu Tips For Bedroom (शयनकक्ष)
- घर में Bedroom कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए, Bedroom में mirror नहीं लगाना चाहिए , इससे आपसी संबंधों में दूरिया बढ़ सकती है.
- Bedroom में लकड़ी के बने bad रखना चाहिए.
- Bedroom में कभी भी मंदिर नहीं होना चाहिए, लेकिन Decoretion का सामान या किसी प्रकार का music instrument रख सकते है.
- Bedroom की दीवारों के लिए White , Blue , Purpul colour ही अच्छा माना जाता है.
- धन की तिजोरी को Bedroom के दक्षिण-पश्चिम भाग में रखने से घर के निवासियों के सौभाग्य में वृद्धि होती है.
- घर के Bedroom में भगवान के Photos, calander तस्वीरे या फिर धार्मिक आस्था से Related वस्तुए नहीं रखना चाहिए, Bedroom की दीवारों पर Poster या तस्वीरे न लगाए तो अच्छा है.
- Bedroom में किसी भी प्रकार के पौधे नहीं लगाना चाहिए, इससे married life पर बुरा असर पड़ता है.
- घर के मुखिया का Bedroom दक्षिण-पश्चिम दिशा में अच्छा माना जाता है, इससे घर के मुखिया का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है और समृद्धि घर में आती है.
Vastu Home Tips घर में क्या न रखे/लगाए
- घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए, लेकिन फेंगशुई पौधे, money plant या बांस लगा सकते है.
- घर में कभी भी महाभारत, कब्रिस्तान, युद्ध और झगडे की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए.
- घर में नकली पौधे नहीं लगाने चाहिए, ये asthetic sens के लिहाज से अशुभ माने जाते है, ये धुप और गंध को भी ज्यादा आकर्षित करते है.
Tips 13 घर का मध्य भाग
- घर का मध्य भाग ब्रम्हस्थान होता है, इसे हमेशा खाली और साफ़-स्वच्छ रखना चाहिए. कहा भी जाता है कि घर के मध्य के स्थान में भगवान ब्रम्हा का निवास स्थान होता है.
Tips 14 वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार
- मकान का Main gate दक्षिण मुखी नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा है और इसे आप नहीं बदल सकते तो द्वार के ठीक सामने बड़ा सा दर्पण लगाए जिससे Negetive anergy द्वार से ही वापस लौट जाएगी.
- घर की window and gate ऐसे होने चाहिए जिससे की सूर्य का प्रकाश ज्यादा से ज्यादा समय के लिए घर के अंदर आये, इससे घर की बीमारिया दूर होती है और Positive anergy घर में बानी रहती है.
Tips 15 मकान की सीढिया
- घर की सीढिया सामने की और नही होनी चाहिए और सीढ़ी ऐसी जगह पर होनी चाहिए की घर में घुसने वाले व्यक्ति को यह सामने नजर नही आनी चाहिए.
- सीढ़ी के पायदानों की संख्या विषम 21 ,23 ,25 में होनी चाहिए.
- सीढ़ी के नीचे कुछ उपयोगी सामान रख सकते है लेकिन सामान सुसज्जित होने चाहिए.
- सीढ़ी के नीचे toilet , kitchen , bathroom , पूजा घर आदि नही होने चाहिए.
घर में पानी संग्रहण (water tank)
- घर में पानी का संग्रहण (water tank) ईशान्य कोण में ही होना उचित माना गया है.
घर में सामान कहा और कैसे रखे-
- घर के अंदर Freez दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें यह बहुत शुभ होता है.
- घर में भरी सामान दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने चाहिए, हलके सामान उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखे जाना चाहिए.
- सुख समृद्धि पाने के लिए घर की पूर्वोत्तर दिशा में पानी का एक कलश रखे, इससे आपके घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.
घर की positivity कैसे बढ़ाये
- घर की positive anergy बढ़ाने के लिए गुलदस्तों में रोज ताजे फूल लगाए, फूलो के गुलदस्ते ताजगी और सौभाग्य में वृद्धि करते है.
- घर की lights पूर्व या उत्तर दिशा में lagi होनी चाहिए.
Guest Room (मेहमान घर)
- मकान में गेस्ट रूम उत्तर-पूर्व की और होना चाहिए, अगर उत्तर-पूर्व में संभव न हो तो उत्तर पश्चिम दिशा दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है.
वास्तु दोष को कम करने या समाप्त करने के उपाय-
- घर में मौजूद किसी भी प्रकार के वास्तु दोष को ख़त्म करने के लिए या कम करने के लिए वास्तु दोष निवारक यंत्र का प्रयोग किया जा सकता है. इस यंत्र की स्थापना पंडित या पुरोहित से ही करवाना चाहिए.
- वास्तु दोष को कम करने या ख़त्म करने के लिए स्वस्तिक, मुस्लिम सम्प्रदाय का 786 , ईसाई धर्म के क्रास चिन्ह को घर के मुख्य द्वार पर अंकित करने से भी सभी तरह के वास्तु दोष ख़त्म हो सकते है.
0 Response to "घर के इस भाग में होगा उजाला तभी होंगे धनवान और सुखी 400 vastu tips in hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅