अब कार की चाबी से होगा पेमेंट car key make payment


Now you can make payment using your car key....अगर आप घर के बाहर निकलते समय वॉलेट भूल जाओ तो आपको बहुत बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. Wallet भूल जाने पर ना तो आपके पास पैसे होते हैं और ना ही आपके पास कार्ड होता है. ऐसी स्थिति में अगर आप चले जाएं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

अब एक ऐसी नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिससे आपकी कार key  आपका काम पूरा कर देगी.
इस टेक्नोलॉजी के बाद तो आप खुद ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड घर पर रखना पसंद करेंगे. वास्तव में ब्रिटेन में 1 सितंबर को दुनिया की पहली ऐसी कार key बाजार में रखी गई है जो कॉन्टेक्ट less पेमेंट टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है.
मतलब कि इस कार key से पैसे का पेमेंट भी हो सकता है. लोगों का मानना है कि इस टेक्नोलॉजी के आगमन के साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड भूतकाल बन जाएगा.

इस प्रकार की यह पहली चाबी है जो टू इन वन डिवाइस कि जैसे काम करेगी.... इस कार की चाबी में एक पेमेंट चिप होगी जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण होगी.. इसके द्वारा कार की चाबी से पैसे का पेमेंट करना आसान बनेगा...

0 Response to "अब कार की चाबी से होगा पेमेंट car key make payment "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel