कया है blue whale game what is blue whale game


What is blue whale game  The blue whale game में 50 दिन तक टास्क बताए जाते हैं. इसे Internet पर खेला जाता है.
  हर टास्क को पूरा करने पर हाथ पर एक कट करने के लिए कहा जाता है.
 आखिर में whale की आकृति उभरती है.
 इसमें हाथ पर blade से एफ-57 उकेरकर फोटो भेजने को कहा जाता है.
 इसके साथ ही सुबह 4.20 बजे उठकर horror video या फिल्म देखने के लिए और क्यूरेटर को भेजने के लिए कहा जाता है.
 हाथ की 3 नसों को काटकर उसकी photo क्यूरेटर को भेजनी होती है.
 सुबह ऊंची से ऊंची छत पर जाने को कहा जाता है.
 कागज की सीट पर whale बनाकर क्यूरेटर को भेजना होता है.
 Whale बनने के लिए तैयार होने पर अपने पैर में 'यस' उकेरना होता है. और नहीं तैयार होने पर अपने को चाकू से कई बार काटकर सजा देना होता है.
 चार stage में छत पर जाना होता है.
 क्यूरेटर के द्वारा भेजी गई music को सुनना होता है.इस तरह के 49 स्टेप से गुजरने के बाद...
 50वें दिन प्लेयर को किसी ऊंचे छत से कूदकर खुदकुशीकर winner बनने की बात कही जाती है.

क्या है ब्लू व्हेल गेम blue whale game' या 'द ब्लू व्हेल चैलेंज' नाम का गेम Russia में बनाया गया है। इसे Filip budekin नाम के शख्स ने 2013 में बनाया था। इस गेम के जरिए रूस में suicide पहला मामला 2015 में सामने आया था।

Russia में नवंबर 2015 से अप्रैल 2016 के बीच 130 युवकों ने suicide की थी। इस गेम में user को 50 दिन तक कुछ खास तरह के टास्क दिए जाते हैं। शुरू में horror film देखने जैसे आसान task दिए जाते हैं और उसे पूरा करने के बाद body को चोंट पहुंचाने जैसे task दिए जाते हैं। यूजर जब सारे task पूरा करलेता है उसे अंत में suicide करने का टास्क दिया जाता है। अब user इस गेम का इतना आदी हो चुका होता है कि वह टास्क पूरा किए बिना नहीं रुकता और जान दे देता है।

0 Response to "कया है blue whale game what is blue whale game"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel