पासवर्ड की जगह पास थोटस की तैयारी tips unlock computer without password


वैज्ञानिक अब ऐसी तकनीक के निर्माण पर कार्य कर रहे हैं जिसमें किसी व्यक्ति को अपना पासवर्ड याद रखने की जरुरत ही नहीं होगी। यह एक ऐसी तकनीक होगी जिसमें व्यक्ति के विचारों उसके सोचने मात्र से ही संबंधित पासवर्ड अनलॉक हो जाएगा। पास थोटस के रूप में चर्चित इस तकनीक का विकास कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वर्क प्ले स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन के शोधकर्ता कर रहे हैं।

पास थॉट्स की यह तकनीक एक नए वायरलेस हैंडसेट के जरिए संभव होगी। इसमें पासवर्ड की जगह ब्रेन वेव से प्राभाविकता पूछी जाती है। इसमें लगी बायो सेंसर टेक्नोलॉजी ब्रेनवेव को माप सकती है।

इसी के द्वारा यह तकनीक हकीकत बनने की ओर अग्रसर है। यह हैडसेट वायरलेस है, तथा ब्लूटूथ तकनीक के द्वारा जुड़ा होता है। इसमें सेंसर उपयोगकर्ता के माथे के संपर्क में होते हैं तथा वह दिमाग के इलेक्ट्रोएनसफैलाेग्राम सिग्नल उपलब्ध कराता है।

0 Response to "पासवर्ड की जगह पास थोटस की तैयारी tips unlock computer without password"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel