9 करोड़ रुपये की कीमत भैंसे 7 लाख कमाता हे महीने में


प्रतिभा और हुनर के बल पर सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान पशु भी नाम कमा सकते हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहते हैं नौ करोड़ रुपये की कीमत वाले युवराज. इनके नाम से आप इन्हें आदमी न समझें, दरअसल ये एक भैंसे का नाम है,  YUVRAJ 7 Crore Worth Murrah Buffalo hindi

युवराज नाम का एक भैंसा विजेता बना. 1400 किलो वजनी इस भैंसे को इसके मालिक ने 7 करोड़ रुपये में भी बेचने से इनकार कर दिया.

इस बेशकीमती भैंसे के मालिक कर्मवीर सिंह बताते हैं 'मैं युवराज से हर साल लगभग 50 लाख तक कमा लेता हूं, और वैसे भी युवराज मेरे बेटे की तरह है, जीवन में सब कुछ पैसा ही तो नहीं होता.' 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक चंडीगढ़ का एक किसान युवराज को खरीदने के लिए 7 करोड़ रुपये तक देने को तैयार था लेकिन कर्मवीर ने अपने शानदार भैंसे को बेचने से इनकार कर दिया.

आपको बताते हैं कि आखिर क्या खास है इस भैंसे में.
युवराज 14 फीट लंबा है और उसकी ऊंचाई 5 फुट 9 इंच तक है. युवराज की खुराक भी कम खास नहीं है. रोजाना 20 लीटर दूध के अलावा युवराज को 5 किलो सेब, 15 किलो अच्छी गुणवत्ता वाला पशु आहार दिया जाता है. उसकी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. युवराज को रोजाना 4 किलोमीटर वॉक कराया जाता है.

युवराज के मालिक कर्मवीर बताते हैं कि युवराज के रखरखाव पर हर महीने वो लगभग 25 हजार रुपये खर्च करते हैं.

पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक रविन्द्र सांगवान बताते हैं 'युवराज मुर्राह नस्ल का शानदार भैंसा है. प्रजनन कराने की इसकी क्षमता भी गजब की है. इसके सीमेन की कीमत बहुत ज्यादा है. बाजार की दर से सिर्फ इसका सीमेन बेच कर एक किसान 2 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकता है. यह दुनियां की सबसे अच्छी मुर्राह नस्ल का भैंसा है जो हरियाणा और पश्चमी उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं.' युवराज को कैटल शो में बेस्ट कैटल का पुरस्कार देने वाली टीम में शामिल रहे राजवीर सिंह बताते है कि
युवराज ने हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है जो इसे अपने बेटे की तरह प्यार करते हैं. कर्मवीर ने बताया कि करनाल पशु मेले में दिल्ली और हरियाणा के पशु व्यापारियों ने इसकी कीमत नौ करोड़ रुपये तक लगाई थी, लेकिन कर्मवीर ने भैंसे युवराज को बेचने से मना कर दिया था. 'मुर्राह नस्ल' के कर्मवीर के वीर्य की मांग पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में है. इसमें अद्भुत प्रजनन शक्ति है, जिसके कारण इसके वीर्य की एक डोज 300 रुपये तक बिकती है.

यह खाने में रोजाना लगभग 20 लीटर दूध, फल और सब्जियां ही खाता है. इसके अलावा इसकी देखभाल के विशेषतौर पर दो लोगों को रखा गया है. युवराज को रोजाना 5 किलोमीटर टहलने के लिए भी ले जाया जाता है. ऐसे प्रतिभाशाली भैंसे को देखकर आप भी कहेंगे, OMG

0 Response to "9 करोड़ रुपये की कीमत भैंसे 7 लाख कमाता हे महीने में"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel