जानिए हैकिंग के बारे में बेसिक नॉलेज Hacking Basic Knowledge in Hindi


1. हैकिंग क्या हे??
हैकिंग एक ऐसा तरीका हे जिसमे हम इन्टरनेट की बनाई सिक्यूरिटी सिस्टम को तोड़कर उसे अपने हिसाब से कुछ भी गलत या सही बदलाव कर सकते हे. जैसे की सिस्टम को एक्सेस करना, सिस्टम को अपने काबू में लेना, उसमे देखना, एडिटिंग करना, सुचना को कॉपी करना या डिलीट करना आदि. और जो इस काम को अंजाम देते हे उन्हें हैकर कहा जाता हे. 

2. हैकर और क्रैकर में अंतर??
जब कोई इंसान किसी भी तरह की सिक्यूरिटी को सही इस्तेमाल या सुरक्षा के लिहाज से तोड़ता हे तो उसे हैकर कहा जाता हे. वो किसी भी तरह के डाटा का गलत उपयोग नहीं करता हे.

और जो सिक्यूरिटी को अपने निजी फायदे के लिए तोड़ता हे, डाटा का गलत इस्तेमाल करता हे, किसी को नुकसान पहुंचाता हे या डाटा को गलत लोगो को बेचता हे या कोई भी ऐसा काम जो पूरी तरह से गेर क़ानूनी हो करता हे वो क्रैकर कहलाता हे. यंहा हम क्रैकर वर्ड का use नहीं लेंगे लेकिन आप समझ जाना की हैकर और क्रैकर में अंतर क्या हे.

3. हैकर लोग हैकिंग क्यों करते हे??
1. अपने मजे के लिए.

2. लोगो को दिखाने के लिए की वो हैकिंग कर सकते हे.

3. किसी कम्पनी का ध्यान आकर्षित करने के लिए.

4. लोगो को अपना टैलेंट दिखने के लिए की वो हैकिंग में कितना एक्सपर्ट हे.

5. बहुत काम की सुचना या डाटा को चुराने के लिए.

6. अपने दुश्मन के नेटवर्क को खत्म करने के लिए.

7. पैसे चुराने के लिए.

8. लोगो को तंग करने के लिए.

9. हैकिंग के जरिये लोगो में अपना खोफ लाने के लिए.

4. हैकिंग के फायदे
1. कंप्यूटर की खोयी हुयी सुचना या डाटा को वापिस लाया जा सकता हे.

2. हैकिंग के द्वारा हम जान सकते हे की टेक्नोलॉजी कितनी सुरक्षित हे या नहीं हे.

3. हम यह भी जान सकते हे की हमारे नेटवर्क की सिक्योरिटी सुरक्षित हे या नहीं.

इस तरह की हैकिंग को white hat hacking कहते हे.

5. हैकिंग के नुकसान

1. हैकर अपने गलत या निजी फायदे के लिए इसे use कर सकते हे.

2. वो किसी की प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा सकते हे.

3. पैसे चुराये जा सकते हे, लोगो को तंग किया जा सकता हे आदि.

और यह सारे काम क्रैकर करते हे जो की पूरी तरह से गैर क़ानूनी हे.

0 Response to "जानिए हैकिंग के बारे में बेसिक नॉलेज Hacking Basic Knowledge in Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel