सुसाइड गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर देश में रोक Blue Whale Game


बच्चों को अपने जाल में फंसकर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर सरकार ने रोक लगा दी हे. इसमें फंसकर मुंबई और पश्चिम बंगाल के एक-एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया था, जबकि इंदौर से दो और पुणे से एक बच्चे को बचा लिया गया था. इस गेम के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश भर में इस गेम पर रोक लगा दी गई हे.
केंद्र सरकार ने इस पर बैन लगाने के साथ-साथ सभी सोशल प्लेटफॉर्म को निर्देश दिए हे की वे इसे अपने प्लेटफॉर्म से तुंरत हटा दे. उन्हें कहा गया हे की अगर कोई इनका इस्तेमाल कर रहा हे या सर्च कर रहा हे, तो उसे तुंरत बंद कर दे. इस गेम को लेकर सरकार के पास बहुत सारी शिकायतें आई थी.

बैन से पहले ही ‘ब्लू व्हेल’ वालों ने बना लिए फर्जी आईपी एड्रेस
‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम बनाने वालों ने बैन की आशंका की वजह से पहले ही कई प्रोक्सी URL या आईपी एड्रेस बना लिए हे. इसके अलावा वे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हे. इस बारे में गूगल और एप्पल ने बताया हे की उनके स्टोर पर यह एप्प नहीं हे और ना ही इस तरह के एप्प वो अपने स्टोर पर रखते हे.

0 Response to "सुसाइड गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर देश में रोक Blue Whale Game"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel