इजरायल की ताकत इतिहास और भारत amazing things about israel


Israel palestine history in hindi war - भारत के दोस्त बने इजरायल की यह बातें आप भी नहीं जानते होंगे amazing things about israel अभी हाल ही में भारत का दोस्त बना हे इजरायल.
अभी हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री जी इजरायल यात्रा पर गए थे और दोनों देशों के बीच दोस्ती की मिसाल कायम की थी. इजरायल ऐसा देश हे जिसकी सेना भले ही कम हे लेकिन सबसे ताकतवर देशों की श्रेणी में आता हे इजरायल. आज हम आपको इजरायल के बारे में ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हे जिसे आप नहीं जानते होंगे.

 israel wikipedia in hindi history1. संसार में सबसे ज्यादा ययुदी इजरायल के नागरीक हे. इजरायल एक मात्र ययुदी राष्ट्र हे.

2. यहाँ रहने वाले प्रत्येक नागरीक को आर्मी में नौकरी करना अनिवार्य हे. पुरुषों को 3 साल और महिलाओं को 2 साल नौकरी करनी पड़ती हे.

3. यहां आर्मी में महिलाओं की संख्या 50% से भी ज्यादा हे.

4. इजरायल में दुनिया के सबसे ज्यादा म्यूजियम हे.

5. इजरायल में रविवार के दिन नाक साफ़ करना मना हे.

6. इजरायल में ययुदी सूअर नहीं पाल सकते हे.

7. अल्बर्ट आइंस्टीन को इजरायल का राष्ट्रपति बनने के लिए कहा था क्योंकि वे एक ययुदी थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

8. यहाँ सबसे ज्यादा महिला वकील पाई जाती हे. 

यह भी पढ़े पोर्न इंडस्ट्री के यह सच आपको हैरान कर देंगे

9. यहां की जनसंख्या 80 मिलियन हे जो हमारे उत्तरप्रदेश से भी कम हे. फिर भी इजरायल एक शक्तिशाली देश हे.

10. इजरायल में दुनिया की सबसे ज्यादा टेक कम्पनियां हे.

11. आज तक इजरायल पर हुए हमले में कोई भी इजरायल को हरा नहीं पाया.

12. पकिस्तान के नागरीक इजरायल नहीं जा सकते हे. उनके पासपोर्ट पर यह बात साफ़ लिखी होती हे.

13. अरब देश इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन हे. इजरायल चारों और से दुश्मनों से घिरा हुआ हे. लेकिन यहां की आर्मी इतनी ताकतवर हे की कोई इजरायल के सामने आँख उठाकर भी नहीं देख सकता हे.

0 Response to "इजरायल की ताकत इतिहास और भारत amazing things about israel"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel