भूलकर भी ना छुएं शरीर के यह 5 अंग..Dont Touch These Body Parts


जीवन में वही इंसान सबसे ज्यादा खुश हे जो सबसे ज्यादा हैल्दी हे. कई बार हम खून जाने-अनजाने शरीर को नुकसान पहुंचा देते हे. अक्सर हमारी आदत होती हे शरीर के अलग-अलग हिस्सों को टच करने की. हमारे शरीर के कुछ अंग ऐसे हे जिन्हें हमें नहीं छुना चाहिए, क्योंकि हमारे हाथ शरीर में बिमारियों को पहुँचाने का सबसे बड़ा स्रोत हे. आईये जानते हे कौन-कौन से अंग को टच नहीं करना चाहिए. 
Dont Touch These Body Parts

1. कान
अगर आपके कान में खुजली हो तो ऊँगली की जगह इयर बर्ड का इस्तेमाल करें, क्योंकि आपके कान की नलिका इतनी पतली होती हे की आपके हाथ से टच करने से उसे नुकसान हो सकता हे.

2. चेहरे पर
हमारी उंगलियाँ बहुत ऑयली होती हे और हाथों में अक्सर बैक्टीरिया भी आ जाते हे, जिसकी वजह से अगर आप हाथ चेहरे पर लगायेंगे तो आपका चेहरा भी ऑयली हो सकता हे. 

यह भी पढ़े जीभ का रंग बताता हे खून की कमी, इन्फेक्शन और एसिडिटी

3. मुहं और होंठ
उँगलियों को बार-बार मुहं और होंठ पर रखने से हाथों के बैक्टीरिया मुहं में चले जायेंगे. जिससे बीमारियाँ जल्द ही शरीर के अदर पहुचं जाएगी.

4. नाक
नाक में कभी भी ऊँगली नहीं करनी चाहिए. इससे नाक में सांस के द्वारा बैक्टीरिया शरीर के अंदर तक पहुँच जाते हे.

5. आँख

अगर कभी भी आपकी आँख में कुछ गिर जाये तो उसे हाथ से निकालने की कोशिश ना करें. आँखे धोकर उसे निकालें.

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel