चलती कार में सामूहिक बलात्कार, मौत और फिर दोहराया गया निर्भया कांड ...Rape News
कुछ सालों पहले निर्भया के साथ बलात्कार हुआ था जिसमे वो जिंदगी की जंग से हार गयी थी. दरिंदों ने बेरहमी के साड़ी हदें पार कर दी थी. ऐसी ही एक घटना हरियाणा के रोहतक की हे, जिसमे एक लड़की के साथ निर्भया जैसा सलूक किया गया. पहले लड़की के साथ गैंगरेप किया और फिर उसके शरीर की ऐसी हालत कर दी की उसे कोई पहचान भी ना पायें. अगर आप यह खबर पढ़ रहे हे तो आपका ख़ून खौल जायेगा.
जब युवती का पोस्टमार्टम कराया गया तो उसकी ग्रासनली गायब थी. युवती के स्तनों पर दांत से काटे जाने के निशान मिले हे. युवती के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हे. चलती कार में युवती के साथ गैंगगेप किया गया. युवती दरिंदों से रहम की भीख मांग रही थी लेकिन उन्होंने उसकी एक ना सुनी. चलती कार में उसके साथ बारी-बारी से 7 लोगों रेप किया.
यह भी पढ़े 8 best Love Shayari For Girlfriend
इतना ही नहीं उसे एक जगह कैद करके 3 दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया. आखिर युवती जिंदगी से हार गयी और अपने प्राण त्याग दिए. 11 मई को उसकी लाश बरामद हुयी हे. शर्म आती हे की ऐसे दरिन्दे खुले आम वारदातों को अंजाम देते हे और पुलिस कुछ नहीं कर पाती.
इतना ही नहीं उसे एक जगह कैद करके 3 दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया. आखिर युवती जिंदगी से हार गयी और अपने प्राण त्याग दिए. 11 मई को उसकी लाश बरामद हुयी हे. शर्म आती हे की ऐसे दरिन्दे खुले आम वारदातों को अंजाम देते हे और पुलिस कुछ नहीं कर पाती.
0 Response to "चलती कार में सामूहिक बलात्कार, मौत और फिर दोहराया गया निर्भया कांड ...Rape News"
Post a comment