नेता के गुण राजनीति सफलता | leadership qualities neta kaise bane
27 April 2023
Add Comment
rajniti kaise kare acche neta ke gun आज जानलो अच्छे नेतृत्व के गुण
अच्छे नेता के लिए शब्द
एक अच्छे नेता के गुण लिखो
नेता के कार्य
अच्छे नेता कैसे बने
अच्छे नेता के लिए शायरी
नेता के गुण कार्यों का वर्णन कीजिए
नेता बनने के टिप्स कल भारत में भी नेता indian politics मुख्यमंत्री संसद मंत्री विधायक बनने की ललक तेजी से युवाओ में जाग रही हे क्या आपको पता हे विदेशो में तो अच्छा खासे leadership qualities सीखने की कोचिंग्स चलती हे उनने नेता बनना सिखाया जाता हे
इस दुनिआ में सत्ता सबको चाहिए सबको पावर जयजयकार चाहिए नेता बनने के लिए यूँ तो कोई योग्यता नहीं चाहिए पर बहुत से आवश्यक गुण चाहिए
आकर्षण का केंद्र कैसे बने
1. नेता को मोटी चमड़ी का होना चाहिए ऐसी चमड़ी जो न तो बड़ाई से चमके और न बुराई से मुरझाये मतलब एशियान पेंट हर मौसम सदाबहार।
2. नजर तेज़ होना नेता के लिए बहुत ज़रूरी है नेताजी को अपना वोटर, मलाईदार मत्रालय, विरोधी का काण्ड, विश्वासघात सब साफ़ नज़र आना चाहिए नहीं तो कौन कब नीचे से कुर्सी खिंच लेगा, पता भी ना चलेगा।
राजनीतिक प्रवक्ता कैसे बने
3. नेता का चरित्र ऐसा हो की चरित्रवान को चरित्रवान और चरित्रहीन को चरित्रहीन लगे सबके साथ होना चाहिए
4. महिला विकास की चिंता करना आवश्यक जो नेता कुछेक दर्ज़न घर न चलाता हो वो नेता कैसा।
5. नेता को लफ्फाजी आना ही चाहिए नेता गाली भी दे तो ऐसे दे की सामने वाले को वाह वाही लगे
6 विरोधी के तिल बराबर काण्ड को ताड़ बताना और अपने पहाड़ को राइ बताना आना ही चाहिए।
7. नेता वो नेता क्या जो दल न बदले जैसे कोस कोस पर पानी और वाणी बदलती है ऐसे ही दल बदलने वाला नेता चाहिए।
6. नेता को हर जात और हर धर्म का होना चाहिए जैसे जहां की जनता वैसा धर्म जात!
अंत में इन सब को बार बार अभ्यास करते रहना चाहिए तभी नेता बनेगा पक्का।
0 Response to "नेता के गुण राजनीति सफलता | leadership qualities neta kaise bane"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅