कॉल डिटेल निकालना किसी भी नंबर की इनफार्मेशन
22 May 2017
1 Comment
call history of mobile number online
call history of airtel mobile number
how to get call history of idea prepaid number
call history of mobile number software
call history of vodafone mobile number
any mobile number call details software
track mobile number call details
Google Play Store पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। how to get call details of jio check call history of any number online
इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इस प्रोसेस में इनकमिंग कॉल्स की डिटेल्स नहीं निकलती है और ये सिर्फ यूजर की ऑउटगोइंग कॉल्स का डाटाबेस मैनेज करता है।
ये ऐप ऐसे करता है काम How to trace mobile call history
Google Play Store पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। how to get call details of jio check call history of any number online
इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इस प्रोसेस में इनकमिंग कॉल्स की डिटेल्स नहीं निकलती है और ये सिर्फ यूजर की ऑउटगोइंग कॉल्स का डाटाबेस मैनेज करता है।
ये ऐप ऐसे करता है काम How to trace mobile call history
- - फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद जिस नंबर की कॉल डिटेल आप निकालना चाहते हैं, वो नंबर डालना पड़ता है।
- - प्राइवेसी को लेकर यूजर कुछ परमिशन लेने के बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है।
- - बिल का मेल उसी आईडी पर आता है जो लॉगइन के दौरान दी गई होती है। इसमें डेट, टाइम, नंबर और कॉल ड्यूरेशन जैसी पूरी डिटेल होती है।
- - इसके जरिए यूजर 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
- Recharge Plans & Prepaid Bill (mubble app) के बारे में
- - mubble appनाम का यह फ्री एंड्रॉइड ऐप है। इसका साइज 4.49MB है।
- - इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है।
- - यह 4.2 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- - ऐप डेवलपर का दावा है कि इससे Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नंबर्स की डिटेल निकाली जा सकती है।
- बैलेंस और डाटा चेक भी कर सकते हैं
- -इस ऐप से यूजर्स अपना बैलेंस और डाटा चेक कर सकते हैं।
- -लो डाटा बैलेंस होने पर ये रिमाइंडर भी देता है।
- - यहां से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा सकते हैं।
1.august to 9th August kiss ko coll Kiya details 9th August
ReplyDelete