करेंसी नोट प्रेस में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती apply for Supervisor posts in Currency Note Press
12 May 2017
Add Comment
करेंसी नोट प्रेस, नासिक ने सुपरवाइजर के 43 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं। सुपरवाइजर की यह भर्तियां टेक्निकल ऑपरेशंस, प्रिंटिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल एंड टेक्निकल सपोर्ट की कैटेगरी में होनी हैं। इन भर्तियों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2017 है। पदों व शैक्षणिक योग्यता की संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार से है।
पदों के नाम, पदों की संख्या व शैक्षणिक योग्यता
- सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशंस - प्रिटिंग) - 20 पदशैक्षणिक योग्यता: कम के कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (प्रिटिंग टेक्नोलॉजी) में डिप्लोमा
- सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशंस - मैकेनिकल) - 10 पदशैक्षणिक योग्यता: कम के कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) में डिप्लोमा
- सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशंस - इलेक्ट्रॉनिक्स) - 03 पदशैक्षणिक योग्यता: कम के कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) में डिप्लोमा
- सुपरवाइजर (टेक्निकल - इलेक्ट्रिकल) - 08 पदशैक्षणिक योग्यता: कम के कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में डिप्लोमा
- सुपरवाइजर (टेक्निकल सपोर्ट - सिविल) - 02 पदशैक्षणिक योग्यता: कम के कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (सिविल) में डिप्लोमा
आयु सीमा
सभी पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष है। आयु की गणना 31 मई 2017 से की जाएगी। SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन करने की फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि जुलाई-अगस्त 2017 में है।
आवेदन कैसे करें
करेंसी नोट प्रेस, नासिक की official वेबसाइट http://cnpnashik.spmcil.com पर लॉग इन करें और online आवेदन करें।
0 Response to "करेंसी नोट प्रेस में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती apply for Supervisor posts in Currency Note Press"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅