उड़ने वाली टैक्सी पहली बार प्राइवेट फ्लाइट खुद की खरीद सकेंगे flying car


flying car youtube flying car price real flying car flying car 2017 flying car song flying car for sale flying car video ninja flying car 2016 
flying-taxi सही पढ़ा आपने, क्या आप भी अपनी कार और बाइक चलते चलते बोर हो चुके है आपका तो ठीक हे कई ऐसे शहर हे जहा लोग सड़को के बढ़ते ट्रैफिक में ही आधा ऑफिस कर लेते हे तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये ये टैक्सी बनाई गयी हे
लगभग 6 साल निर्माण प्रक्रिया में रहे एक जर्मन स्टार्टअप को आखिरकार सार्वजनिक उपयोग के लिए टेस्टिंग का मौका मिल गया है।
e-Volo द्वारा बनाए गए Volocopter 2X को अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट के नाम अप्रूवल दे दिया गया है,

2018 तक इसे मल्टीकॉप्टर टाइप का सर्टिफिकेशन दे दिया जाएगा, जिसके बाद इस स्टार्टअप को पायलट प्रोजेक्ट्स में फ्लाइंग टैक्सी के रुप में उपयोग किया जा सकेगा। खबर के अनुसार, 2X, Volocopter VC200 का नया वर्जन है, जो अब अपने नए स्पोर्टी लुक और लिथियम बैटरी के साथ आया है, साथ ही ये 62 mph की टॉप स्पीड से उड़ सकता है।

e-Volo ने अपने बयान में कहा कि “पहली बार इंसान अपना प्राइवेट फ्लाइट रखने का सपना देख सकता है। जिसे वो रोजाना के जीवन में इस्तेमाल भी कर सके।” e-Volo का इस्तेमाल पहले से मौजूद एयरक्राफ्ट सिस्टम में बदलाव लाना नहीं है बल्कि ये एयर टैक्सी सर्विस और पूरे ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था की तरफ बढ़ते कदम है

0 Response to "उड़ने वाली टैक्सी पहली बार प्राइवेट फ्लाइट खुद की खरीद सकेंगे flying car"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel