अगर आपने भी खरीदी हे BS-3 गाड़ी तो लगेगा दोगुना झटका


सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद 1 अप्रैल से BS-3 मानक गाड़ियाँ बाजार में आनी बंद हो गयी हे. अब कोई भी इनकी बिक्री नहीं कर पायेगा. इसके चलते 30 और 31 मार्च को शोरुम वालों ने भारी discount पर गाड़ियां बेचीं थी. 2 में सारा स्टॉक खत्म कर दिया और लोगों की तो लाइन सी लग गयी थी गाड़ियां लेने के लिए. अगर अपने भी BS-3 मानक की गाड़ी खरीदी हे तो आपके लिए एक बुरी खबर हे. 
दरअसल अगले 3 साल में वाहनों की resale वैल्यू 0 हो जाएगी. अब आपको बाजार में इन वाहनों का कोई खरीददार नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 2020 तक BS-6 मानक वाली गाड़ियां बाजार में आ जाएगी. ऐसे में BS-3 मानक वाली गाड़ियां कबाड़ हो जाएगी. 

यह भी पढ़े pdf से कन्वर्ट करें

पहले ऐसा होता था की जो पुरानी गाड़ी लेता था, वह उसे resale करके नई गाड़ी ले सकता था. लेकिन अब आपको इसके खरीददार नहीं मिलेंगे. शोरुम वालों ने आपको नहीं बताया होगा लेकिन हम आपको बता देते हे. कोई ना खुद चलाते रहो और खुश रहो.

0 Response to "अगर आपने भी खरीदी हे BS-3 गाड़ी तो लगेगा दोगुना झटका "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel