SBI ग्राहक बिना बैंक जाएँ आधार कार्ड कैसे लिंक करें..


आप सभी जानते हे की इंडिया डिजिटल होने की कगार पर हे. अब तो बैंकों ने भी एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन चार्ज लगाना स्टार्ट कर दिया हे. आधार कार्ड को बैंक से लिंक करना भी बहुत जरुरी हे, क्योंकि आपका आधार आपकी पहचान हे और हर तरह की सर्विस आपको तभी मिल पायेगी जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक होगा. आज की इस पोस्ट में, में आपको SBI बैंक से अपना आधार कार्ड लिंक करने की ट्रिक बता रहा हु. यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हे तो ATM पर भी कर सकते हे. How To Link Your Aadhar Card For Sbi Bank
1. SMS के द्वारा आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने का तरीका अपने मोबाइल से टाइप करें.

UID<स्पेस>आधार नंबर<स्पेस>अकाउंट नंबर

और इसे 567676 पर भेज दे.

जैसे : UID 123456789123 5486215896

नोट : इसके लिए आपका नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए. SMS सेंड करने के बाद आपको इसका कन्फर्मेशन मिल जायेगा की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक हो चूका हे. 

यह भी पढ़े बहुत ही सुंदर पंक्तियाँ
2. ATM के द्वारा आधार कार्ड को बैंक से कैसे लिंक करें ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डालें. उसके बाद menu में से service > registration पर क्लिक करें. इसके बाद aadhar registration पर क्लिक करें. उसके बाद account type (saving/current) चुने. इसके बाद अपना आधार नंबर डालें. (एक बार वापिस डालने को कहा जायेगा) इसके बाद आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा.

0 Response to "SBI ग्राहक बिना बैंक जाएँ आधार कार्ड कैसे लिंक करें.."

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel