यहां रहते हैं देश के सबसे ज्यादा अरबपति richest house area in india Wealthiest cities
14 March 2017
1 Comment
Top 5 Richest Cities In India
1 - Mumbai. 2 - Delhi. 3 - Kolkata. 4 - Bengaluru. 5 - Hyderabad.
दिल्ली में लुटियंस बंगला जोन शहर के बीचोंबीच बसा है। देश के हर पूंजीपति की ख्वाहिश रहती है कि उनका पता इस जोन के पृथ्वीराज रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड या अमृता शेरगिल मार्ग पर हो। राष्ट्रपति भवन से लेकर लोधी गार्डन के बीच करीब 2800 हेक्टेयर में फैले इस जोन में करीब 950 बंगले हैं, लेकिन इनमें से महज 65 बंगले निजी संपत्ति हैं और बाकी बंगले और इमारतें सरकारी हैं, जिनमें संसद भवन, नॉर्थ-साउथ ब्लॉक के अलावा प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद, सेना के अधिकारी, ब्यूरोक्रेट्स रहते हैं। प्रति एकड़ जहां चांदनी चौक जैसे इलाके में 1500 से ज्यादा व्यक्ति रहते हैं वहीं लुटियंस जोन का जनसंख्या घनत्व 12 से 15 व्यक्ति प्रति एकड़ ही है
डीडीए के पूर्व कमिश्नर प्लानिंग एके जैन कहते हैं कि यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इलाकों में से एक है। यहां हर बंगले के दरवाजों से लेकर चार दीवारी की सीमा तक निजी सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा नजर आता है। सीसीटीवी कैमरे से पूरा जोन इस तरह लैस है निगरानी से कोई कोना भी बाकी नहीं है।
1 - Mumbai. 2 - Delhi. 3 - Kolkata. 4 - Bengaluru. 5 - Hyderabad.
दिल्ली में लुटियंस बंगला जोन शहर के बीचोंबीच बसा है। देश के हर पूंजीपति की ख्वाहिश रहती है कि उनका पता इस जोन के पृथ्वीराज रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड या अमृता शेरगिल मार्ग पर हो। राष्ट्रपति भवन से लेकर लोधी गार्डन के बीच करीब 2800 हेक्टेयर में फैले इस जोन में करीब 950 बंगले हैं, लेकिन इनमें से महज 65 बंगले निजी संपत्ति हैं और बाकी बंगले और इमारतें सरकारी हैं, जिनमें संसद भवन, नॉर्थ-साउथ ब्लॉक के अलावा प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद, सेना के अधिकारी, ब्यूरोक्रेट्स रहते हैं। प्रति एकड़ जहां चांदनी चौक जैसे इलाके में 1500 से ज्यादा व्यक्ति रहते हैं वहीं लुटियंस जोन का जनसंख्या घनत्व 12 से 15 व्यक्ति प्रति एकड़ ही है
डीडीए के पूर्व कमिश्नर प्लानिंग एके जैन कहते हैं कि यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इलाकों में से एक है। यहां हर बंगले के दरवाजों से लेकर चार दीवारी की सीमा तक निजी सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा नजर आता है। सीसीटीवी कैमरे से पूरा जोन इस तरह लैस है निगरानी से कोई कोना भी बाकी नहीं है।
10 ke not
ReplyDelete