यह 6 टिप्स बहुत सारी परेशानियों से बच सकते हे Problem Solving Tips


कई बार छोटी-छोटी प्रॉब्लम भी हमें बहुत तंग कर देती हे. कई बार चूहे तंग कर देते हे तो कभी जिद्दी दाग, कभी चींटियाँ परेशान कर देती हे तो कभी दांतों का पीलापन. आज की इस पोस्ट में, में आपको ऐसी कुछ प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के उपाय बताऊंगा.
Problem Solving Tips

1. चूहे तंग करते हे तो
अगर चूहों से परेशानी हे तो जहां से चूहे आते हे उन सभी जगह पर काली मिर्च के दाने फैला दे. 24 घंटों में चूहे घर से बाहर हो जायेंगे.

2. चींटियाँ परेशान करती हे
अगर चींटियों से किचन का सामान बचाना हे तो उनके बिल के सामने ककड़ी के टुकड़े काटकर रख दे. कुछ घंटों में चींटियाँ गायब हो जाएगी.

3. स्याई के दागों से पाए छुटकारा
कपडे से स्याई के दाग हटाने के लिए दाग में टूथपेस्ट लगा दे, फिर उस अच्छी तरह से सुख जाने दे. फिर सामान्य कपड़ों की तरह धो ले, दाग हट जायेंगे. 

यह भी पढ़े चार बातें जिन पर हमें गर्व हे

4. ज्यादा मिलेगा निम्बू का रस निम्बू से ज्यादा रस निकालने के लिए निम्बू को गर्म पानी में कुछ देर के लिए रख दे, फिर जूस निकाले उम्मीद से ज्यादा जूस निकलेगा.

5. दांत चमकने लगेंगे
दांतों का पीलापन हटाने के लिए बेकिंग सोडा में हाइड्रोजन पैराक्साइड की कुछ बुँदे डालकर ब्रश करें. दांत मोतियों जैसे चमकने लगेंगे.

6. प्याज काटने पर नहीं आयेंगे आंसू
अगर प्याज काट रहे हे तो च्युंगम चबा ले और फिर प्याज काटे. आपकी आँखों में आंसू नहीं आयेंगे.

0 Response to "यह 6 टिप्स बहुत सारी परेशानियों से बच सकते हे Problem Solving Tips"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel