चश्मा न लगाने से नजर कमजोर हो सकती हे
18 February 2017
1 Comment
Eye Vision Problem - चश्मा लगाने से शर्मायें नहीं. समय पर चश्मा नहीं लगाने से जिंदगीभर के लिए नजर कमजोर हो सकती हे. वहीँ, बच्चों में वजन का विकास नहीं हो पायेगा. ताउम्र आँखों की रौशनी बनाये रखने के लिए सही टाइम पर चश्मा लगायें.
बच्चों में आँखों की रोशनी कमजोर ना सिर्फ न्यूट्रीशियन की कमी से हो रही हे, बल्कि सही टाइम पर चश्मा ना लगाने से भी कमजोर हो रही हे. चश्मा अवॉयड करने से जिंदगीभर के लिए नजर कमजोर हो सकती हे. दुनिया भर में चल रही स्टडीज और रिसर्च से यह पता चला हे.
यह भी पढ़े स्मार्ट बनने के लिए अपनाएं इन्हें
बच्चों में मायोपिया की प्रॉब्लम बढ़ रही हे जिसकी वजह से बच्चों में चश्मे की जरूरत बढ़ रही हे. चश्मा नहीं लगाने से नजर कमजोर होने के साथ-साथ नजर साफ़ नहीं बनेगी. इससे जिंदगीभर आँखों की रोशनी कमजोर रहेगी. उससे विजन लोस भी हो सकता हे. इसलिए बच्चों को सही समय पर चश्मा लगायें.
Mera 1.5 aur 1.75 number ka chasma h kya chasma hat sakta hai
ReplyDelete