नोटबंदी के बाद बजट 2017 में कई नई घोषणाएं देखे यहाँ Union Budget
1 February 2017
Add Comment
union budget 2017-18 date when is budget 2017 india union budget 2017 date लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि बजट आज ही पेश होगा। यह बजट ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा हर साल बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था लेकिन इस बार इसे 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। साथ ही जेटली अपने बजट भाषण के बाद ट्विटर पर आम लोगों के बजट से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे।
बजट के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें।
12: 52 PM- 5 लाख तक आय वाले के लिए इनकम टैक्स सिर्फ 5%। इसके अलावा 3 से 5 लाख तक की आय वाले लोगों पर टैक्स 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया। एक करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 15 प्रतिशत का अधिभार बना रहेगा। 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत की दर से अधिभार लगाया जाएगा।
12:35 PM- छोटी कंपनियों के कॉरपोरेट टैक्स को 5% घटाया गया। अब 30 फीसदी की जगह देना होगा 25% टैक्स।
12:30 PM- 50 करोड़ तक टर्न ओवर वालों को 25 फीसदी टैक्स।
12:25 PM- 2017-18 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.2 प्रतिशत और 2018-19 में तीन प्रतिशत रखने का लक्ष्य।
12:20 PM- चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में अग्रिम व्यक्तिगत आयकर भुगतान में 34.8 प्रतिशत की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी हुई है।
12:15 PM- अगले वित्त वर्ष में राजस्व घाटा जीडीपी का 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
12:10 PM- रक्षा बजट में 18 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी। 2017-18 में 2.74 लाख करोड़ रुपये। पिछले बजट में आवंटित हुए थे 2.56 लाख करोड़ रुपये।
12:05 PM- डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेफरल बोनस योजना, कैश बैक योजना शुरू की जाएगी। आधार युक्त भुगतान प्रणाली भी जल्द शुरू होगी।
12:01 PM: राजमार्गों के लिए 2017-18 में 64,900 करोड़ रुपये का प्रावधान।
11: 59 AM: सड़कों, एयरपोर्ट्स और अन्य बुनियादी क्षेत्रों के लिए 2017-18 में 2,41,387 करोड़ रुपये का आवंटन
11: 55 AM: आईआरसीटीसी से ई-टिकट बुक कराने पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स। नयी मेट्रो रेल नीति की घोषणा करेगी सरकार। वर्ष 2017-18 में 25 रेलवे स्टेशनों का पुन: विकास किया जाएगा। 500 स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। 7,000 स्टेशनों पर सौर ऊर्जा की व्यवस्था होगी।
11:50 AM: अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 2017-18 में आवंटन 35 प्रतिशत बढ़ाकर 52,393 करोड़ रुपये का प्रावधान। 14 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला शक्ति केंदों के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
11:45 AM: गर्भवती महिलाओं के खाते में सीधे 6000 रुपये
11:40 AM: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 1 लाख करोड़
11: 35 AM: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़
11:30 AM: मनरेगा के लिए 48000 हजार करोड़ रुपये-जेटली
11: 25 AM: किसानों के लोन के लिए 10 लाख करोड़, किसान कर्ज पर ब्याज में कटौती होगी- जेटली
11:20 AM: जेटली ने कहा, नोटबंदी-GST ऐतिहासिक फैसले। नोटबंदी का दूरगामी असर होगा, इससे टैक्स का दायरा बढ़ेगा, बैंकों की क्षमता बढ़ी है।
11:15 PM : कालेधन के खिलाफ हमने लडा़ई लड़ी, हमारी सरकार से लोगों की उम्मीदें जुड़ी हैं, हमारे ध्यान में नौजवान होंगे जो विकास का फायदा ले सकें- जेटली
11:10 AM: महंगाई दर काबू में आई है, असंगठित के मुकाबले संगठित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़े: जेटली
11:09 AM: विपक्षी दलों के हंगामे के बीच वित्त मंत्री जेटली ने शुरू किया बजट भाषण
11:05 AM: लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट पेश करने पर आपत्ति जताई।
11:00 AM: संसद की कार्यवाही शुरू, सांसद ई अहमद को दी गई श्रद्धांजलि
10: 55 AM: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, बजट पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। यह एक संवैधानिक दायित्व है।
10: 50 AM: कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी
10: 45 AM: लालू यादव ने ई अहमद के निधन पर दुख जताया, कहा- आज पेश नहीं होना चाहिए बजट
10: 40 AM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, आज ही पेश होगा बजट
10:30 AM: आज ही पेश होगा बजट, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट करके बताया
10:25 AM: ई अहमद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
10:20 AM: सांसद के निधन पर बोले सपा नेता नरेश अग्रवाल, सदन को स्थगित करने की परंपरा रही है। लेकिन ये सरकार परंपरा का निर्वाहन नहीं करती।
10:15 AM: 1954 में सांसद पॉल जूजार और 1974 में राज्यमंत्री एमबी राणा के निधन के बावजूद पेश हुआ बजट: सूत्र
10:10 AM: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट टालने की मांग की। सरकार आज बजट पेश करेगी तो यह अमानवीय होगा
10:00 AM: संसद के अंदर कुछ देर में शुरू होगी कैबिनेट मीटिंग
9.49 AM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सुबह 10 बजे ई अहमद के निवास पर जाएंगी।
9.47 AM: वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंचे।
9.28 AM: सरकार ने सभी से बात करके यह व्यवस्था बनाई है कि आज बजट संसद में पेश किया जाएगा। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सांसद ई अहमद के निधन के कारण इसको टाला जा सकता है।
9.10 बजेः बजट 2017 की प्रतियां संसद पहुंची। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिले वित्त मंत्री अरुण जेटली।
9.01 बजेः आज बजट पेश होगा या नहीं। यह फैसला लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लेंगी। सुबह 10 बजे तक फैसला ले लिया जाएगा।
8.22 बजेः संतोष गंगवार ने कहा, सामान्य रूप से वर्तमान सांसद के निधन पर सदन को स्थगित कर दिया जाता है। ऐसी संभावना है कि बजट को एक दिन के लिए टाला जा सकता है। लेकिन फैसला स्पीकर लेंगी।
0 Response to "नोटबंदी के बाद बजट 2017 में कई नई घोषणाएं देखे यहाँ Union Budget"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅