भवसागर पार करना हे तो भगवान कृष्ण की 9 बातों अपनाएं Success Tips Of Lord Krishna
21 December 2016
Add Comment
सफलता रातों रात नहीं मिलती हे, इसके लिए रात-दिन एक करने पड़ते हे. वैसे ही जिंदगी को जीना बहुत आसान हे बस इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी हे. बहुत से लोग जिंदगी से हार जाते हे, लेकिन अगर आप भी उनमे से एक हे तो एक बार भगवान कृष्ण की इन बातों को अपने जीवन में जरुर अपनाएं.
Success Tips Of Lord Krishna
1. अच्छे काम करो और बेकार की बातों में अपना जीवन बर्बाद मत करो और ना ही किसी से बेवजह डरो.
2. दोस्त वही अच्छे और सच्चे होते हे जो मुश्किल हालत में आपका साथ दे. दोस्तीं में कोई शर्त नहीं होती हे.
3. गुरु से भी ज्यादा सीख अपने अनुभवों से मिलती हे. आपकी गलतियां और अनुभव आपको बहुत कुछ सिखाती हे.
4. किसी भी काम को करने से पहले उसकी रणनीति जरुर बनायें.
5. किसी के विचारों में ना बंधे. खुद अपने विचार विकसित करें.
1. अच्छे काम करो और बेकार की बातों में अपना जीवन बर्बाद मत करो और ना ही किसी से बेवजह डरो.
2. दोस्त वही अच्छे और सच्चे होते हे जो मुश्किल हालत में आपका साथ दे. दोस्तीं में कोई शर्त नहीं होती हे.
3. गुरु से भी ज्यादा सीख अपने अनुभवों से मिलती हे. आपकी गलतियां और अनुभव आपको बहुत कुछ सिखाती हे.
4. किसी भी काम को करने से पहले उसकी रणनीति जरुर बनायें.
5. किसी के विचारों में ना बंधे. खुद अपने विचार विकसित करें.
यह भी पढ़े -महिलाएं सेक्स क्यों चाहती हे
6. मुसीबत में और सफलता ना मिलने पर हिम्मत ना हारो. समस्याओं को डटकर सामना करें.
7. भविष्य की जगह वर्तमान पर ध्यान दे. जिंदगी सफल हो जाएगी.
8. दोस्ती में कभी अमीरी-गरीबी नहीं देखि जाती हे. बस उसे ईमानदारी से निभाएं.
6. मुसीबत में और सफलता ना मिलने पर हिम्मत ना हारो. समस्याओं को डटकर सामना करें.
7. भविष्य की जगह वर्तमान पर ध्यान दे. जिंदगी सफल हो जाएगी.
8. दोस्ती में कभी अमीरी-गरीबी नहीं देखि जाती हे. बस उसे ईमानदारी से निभाएं.
9. जब विरोधियों का पलड़ा भरी हो तो विजय पाने के लिए कूटनीति का रास्ता अपनाओं.
0 Response to "भवसागर पार करना हे तो भगवान कृष्ण की 9 बातों अपनाएं Success Tips Of Lord Krishna"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅