फेसबुक पर घंटो टाईम अमेजिंग फैक्ट क्या आप जानते हे.
22 December 2016
Add Comment
interesting facts about facebook यु तो हमारी आधी जिंदगी हे फेसबुक. हम रोजाना घंटो इस पर बैठकर बतियाते रहते हे. कभी like, तो कभी कमेंट, कभी किसी से गपशप तो कभी कुछ ना कुछ अपलोड. लेकिन इससे जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट हे इसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. भाई टाइम कहाँ हे. चलो हम ही बता देते हे इससे जुड़े अमेजिंग फैक्ट.
Amazing Fact About Facebook
1. 2006 में yahoo ने इसे 1 बिलियन में खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन मार्क जुकरबर्ग ने इस डील को यह कहकर ठुकरा दिया की इतने पैसों का में क्या करूंगा. इसलिए में अपनी अलग साईट ही रखूंगा. और आज आप जानते हे yahoo का हाल.
2. आपके मरने के बाद भी आपका फेसबुक अकाउंट कोई मैनेज कर सकता हे. वैसे अभी यह सिस्टम कुछ देशों में चल रहा हे. मतलब की मरने के बाद भी यह आपका पीछा नहीं छोड़ने वाला हे.
3. फेसबुक पर हर मिनट में 18 लाख नए लाइक्स आते हे.
4. पहले फेसबुक के like बटन का नाम awesome रखा जा रहा था, लेकिन मार्क के कहने पर इसे हटा दिया गया.
4. रिसर्च कहती हे की फेसबुक इस्तेमाल करने वाले 3 में से हर 1 व्यक्ति परेशान रहता हे.
5. अमेरिका में 2011 में एक तिहाई तलाक का कारण फेसबुक था.
1. 2006 में yahoo ने इसे 1 बिलियन में खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन मार्क जुकरबर्ग ने इस डील को यह कहकर ठुकरा दिया की इतने पैसों का में क्या करूंगा. इसलिए में अपनी अलग साईट ही रखूंगा. और आज आप जानते हे yahoo का हाल.
2. आपके मरने के बाद भी आपका फेसबुक अकाउंट कोई मैनेज कर सकता हे. वैसे अभी यह सिस्टम कुछ देशों में चल रहा हे. मतलब की मरने के बाद भी यह आपका पीछा नहीं छोड़ने वाला हे.
3. फेसबुक पर हर मिनट में 18 लाख नए लाइक्स आते हे.
4. पहले फेसबुक के like बटन का नाम awesome रखा जा रहा था, लेकिन मार्क के कहने पर इसे हटा दिया गया.
4. रिसर्च कहती हे की फेसबुक इस्तेमाल करने वाले 3 में से हर 1 व्यक्ति परेशान रहता हे.
5. अमेरिका में 2011 में एक तिहाई तलाक का कारण फेसबुक था.
यह भी पढ़े Youtube विडियो देखे बिना रुके हुए तेज़
6. फेसबुक का रंग नीला हे, क्योंकि मार्क color blind हे उन्हें लाल और सफ़ेद साफ़ नहीं दिखाई देता हे. उन्हें नीला रंग ही सबसे बेहतर दिखाई देता हे.
7. फेसबुक का use करते टाइम आप जो कुछ भी internet पर करते हे वो सब software में record होता हे.
8. फेसबुक पर हर दिन 6 लाख से ज्यादा बार हैकिंग की कोशिश की जाती हे.
6. फेसबुक का रंग नीला हे, क्योंकि मार्क color blind हे उन्हें लाल और सफ़ेद साफ़ नहीं दिखाई देता हे. उन्हें नीला रंग ही सबसे बेहतर दिखाई देता हे.
7. फेसबुक का use करते टाइम आप जो कुछ भी internet पर करते हे वो सब software में record होता हे.
8. फेसबुक पर हर दिन 6 लाख से ज्यादा बार हैकिंग की कोशिश की जाती हे.
0 Response to "फेसबुक पर घंटो टाईम अमेजिंग फैक्ट क्या आप जानते हे."
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅