कला धन कैसे रुकेगा आपको क्या फायदा कैसे मिलेगा NOTE BAND से
9 November 2016
Add Comment
Pm modi GOVT - द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाए जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल सा देखा जा रहा है जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए ये कहा की बुधबार से 500 और 1000 के नोटों मात्रा कागज के टुकड़े हो जायेंगे सुनते ही लोग 100 रुपये की चाहत में बेतहाशा एटीएम की ओर भाग रहे हैं कुछ किस्मत वाले लोगों को रुपये मिल गए लेकिन ज्यादातर मशीनों पर सिर्फ 500 रुपये के नोट ही उपलब्ध थे। कुछ ही देर में ज्यादातर मशीनों से 100 रुपये के नोट खत्म हो गए एटीएम व पेट्रोल पंप पर लंबी कतारे हैं। लोग 500 और 100 रुपये के अपने नोटों से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं
kaise badle bade notes ban 500 or 1000 money exchange Ke jankari -modi ji money banned money 500rs. or 1000rs भाषण के फौरन बाद ज्यादातर दुकानदारों ने Rs.500 और Rs.1000 रुपये के नोट लेने बंद कर दिए
AB KAISE HOGA Transfer
ऑनलाइन पेमेंट डेबिट कार्ड डिमांड ड्राफ्ट, चैक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ट से ट्रांजेक्शन जारी रहेगा 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा एटीम से 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे। बाद में इस लिमिट को बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया जाएगा। 9 नवंबर और कुछ जगहों पर 10 नवंबर को भी एटीएम काम नहीं करेंगे
kala dhan kaise rukega - यह मास्टर स्ट्रोक है, जिससे भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी चोट लगेगी जिन्होंने नकद के रूप में काला धन (ब्लैक मनी) जमा कर रखा है, उन्हें इस फैसले से दिक्कतें पेश आएंगी क्योकि नये नोटों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होगा जो हर नॉट की लोकेशन बताएगा सरकार आराम से ट्रैक कर सकेगी अभी हाल में बाजार पर इसका असर आएगा लेकिन काले धन पर अंकुश लगेगा।
AB KAISE HOGA Transfer
ऑनलाइन पेमेंट डेबिट कार्ड डिमांड ड्राफ्ट, चैक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ट से ट्रांजेक्शन जारी रहेगा 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा एटीम से 2000 रुपए निकाले जा सकेंगे। बाद में इस लिमिट को बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया जाएगा। 9 नवंबर और कुछ जगहों पर 10 नवंबर को भी एटीएम काम नहीं करेंगे
kala dhan kaise rukega - यह मास्टर स्ट्रोक है, जिससे भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी चोट लगेगी जिन्होंने नकद के रूप में काला धन (ब्लैक मनी) जमा कर रखा है, उन्हें इस फैसले से दिक्कतें पेश आएंगी क्योकि नये नोटों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होगा जो हर नॉट की लोकेशन बताएगा सरकार आराम से ट्रैक कर सकेगी अभी हाल में बाजार पर इसका असर आएगा लेकिन काले धन पर अंकुश लगेगा।
0 Response to "कला धन कैसे रुकेगा आपको क्या फायदा कैसे मिलेगा NOTE BAND से"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅