जो रोज़ नोट बदलवाते हे अब प्रॉब्लम Cash Exchange करने के बाद


आये दिन नए-नए झटके मिलते रहते हे. इसी बीच एक झटका उन लोगों के लिए जो रोज़ Cash Exchange करवाते हे. अब उनके ऊँगली पर स्याही लगेगी जिससे वो बार-बार Cash Exchange करवाने ना जा सकें. इससे बैंकों में भीड़ कम होगी.
बैंकों को यह शिकायत मिल रही थी की लोग रोजाना आ रहे हे जिसके कारण बाकी लोगों को दिक्कत आ रही हे. इसलिए यह सख्त कदम उठाया गया.
आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शशिकांत दास ने बताया कि इसकी शुरुआत आज ही कई बड़े शहरों के बैंकों में हो जाएगी. सरकार को ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोग रोज़ बैंकों में जाकर नोट बदल रहे हैं. ऐसा होने से रोकने के लिए हमने ये फ़ैसला लिया है. ये निशान बिलकुल वैसा होगा, जैसा चुनाव में मतदान के वक़्त लगाया जाता है.

यह भी पढ़े न्यायालय में मान्य नहीं हे यह निर्णय

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए बैंक में माइक्रो एटीएम भी लगाया जा रहा है, जो एक अलग ग्रीन चैनल होगा. इसके ज़रिये आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से निकासी कर सकेंगे.

0 Response to "जो रोज़ नोट बदलवाते हे अब प्रॉब्लम Cash Exchange करने के बाद"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel