BanK नोट बदलबाने से पहले 5 बाते बरना होंगे परेशान Exchange 500 Post Office 1000 Rupees
12 November 2016
Add Comment
Replacing Rs 500, Rs 1000 Notes- नोट बदलवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए यदि आप नोटों को बदलवाने के लिए बैंक जा रहे हैं, तो जल्दबाजी के बजाए कुछ बातों को ध्यान रखने की ज़रूरत है और सावधानी से फॉर्म भरने की भी। आइए, आज जानते हैं कि नोट एक्सचेंज करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
Important Documents required - पहचान पत्रों में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड के अलावा सरकार की ओर से जारी आईकार्ड मान्य होंगे।
Important Documents required - पहचान पत्रों में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड के अलावा सरकार की ओर से जारी आईकार्ड मान्य होंगे।
- राशन कार्ड मान्य नहीं इसलिए केवल मान्य कार्ड ही ले जाएं
- नोट बदलवाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा, जो बैंक में ही मिलेगा
- ऑरिजनल फोटो आईडी और उसकी फोटोकॉपी जरूर लाएं
- फोटो कॉपी पर तारीख व राशि जरूर लिखें, ताकि इसका दुरुपयोग न हो
- यदि आप अपने ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच में नोट एक्सचेंज करवा रहे हैं तो आपको अपने आईडी कार्ड के साथ ऐड्रेस कार्ड की फोटोकॉपी और ऑरिजनल कार्ड साथ रखना होगा
- अपने बैंक अकाउंट में किसी के भी पैसे न डलवाएं। वरना आप आयकर विभाग की नजरों में आ सकते हैं। विभाग ऐसे अकाउंट्स पर भी नजर रख रहा है, जिसमें अचानक पैसे आ रहे हैं
0 Response to "BanK नोट बदलबाने से पहले 5 बाते बरना होंगे परेशान Exchange 500 Post Office 1000 Rupees"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅