Indians के अजब-गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हे Ajab-Gajab World Record


जुगाड़ और अजीबोगरीब चीजों के लिए इंडिया हमेशा से फेमस रहा हे. इसी के साथी ही इंडिया ने ऐसे अजब-गजब रिकॉर्ड बनाये हे, जो कोई इंसान सपने में भी नहीं सोच सकता. आईये जानते हे इंडियन लोगों के ऐसे अजब-गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में.


Ajab-Gajab World Record For Indian

1. हैदराबाद के खुशिद हुसैन के नाम नाक से सबसे Fast Typing करने का रिकॉर्ड हे.

2. दगदू सेठ के नाम सबसे बड़ी रोटी बनाने का रिकॉर्ड हे. जिसका वजन 145 KG था.

3. ज्योति आम्गे के नाम सबसे छोटी महिला होने का रिकॉर्ड हे. जिसकी लम्बाई 61.95 CM थी.

4. पटियाला के अवतार सिंह मानी के नाम दुनिया की सबसे लम्बी पगड़ी का पहनने का रिकॉर्ड हे. जिसका वजन 45 KG था.

5. आंध्रप्रदेश के टेक्काली में जायासिम्हा रविराला के नाम सबसे अधिक लोगों को गले मिलाने का रिकॉर्ड हे. एक घंटे में 2436 लोगों को गले मिलाया था.

यह भी पढ़े पैसे की जरूरत हे तो इन तरीकों से ले लोन

6. सबसे लम्बा सोलो डांस का रिकॉर्ड कलामंडलम हेमलता के नाम हे. इन्होने 123 घंटे 15 मिनट तक डांस किया था.

0 Response to "Indians के अजब-गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हे Ajab-Gajab World Record"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel