20जगहों पर चलेंगे 500 के पुराने नोट


आज सरकार ने अपने फैसले में बदलाव करते हुए 1000 के नोट को तो पूरी तरह से बंद कर दिया हे, लेकिन 500 के नोट में कुछ राहत जरुर दी हे. अब आप 20 जगहों पर पुराने नोट चला सकेंगे. आईये जानते हे कौनसी हे वो जगह जंहा 500 का पुराना नोट चला सकेंगे.
21 Place Use Old 500 Rupees Notes

1. डॉक्टर के पर्चे पर सरकारी अस्पताल और फार्मेसी पर दवा खरीदने में.

2. सभी मेडिकल स्टोर पर, आईडी प्रूफ और डॉक्टर का पर्चा दिखाकर.

3. रेलवे के टिकट काउंटर पर, राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलित बसों का टिकट, एअरपोर्ट पर टिकट खरीदने में.

4. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाले मिल्क बूथ पर.

5. पेट्रोल, डीजल और गैस खरीदने पर.

6. श्मशान घाट में.

7. इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्री

8. विदेशी नागरीक नोट करेंसी एक्सचेंज में.

9. कोऑपरेटिव स्टोर से खरीद पर.

10. घरेलू गैस सिलेंडर की खरीद पर.

11. रेलवे में सफर के दौरान केटरिंग सर्विस के लिए.

12. मेट्रो का टिकेट खरीदने में.

13. केंद्र और राज्य सरकार को हर तरह के शुल्क, कर और जुर्माने में.

यह भी पढ़े सेक्स पॉवर बढ़ाएं, नपुसंकता को करे बाय-बाय

14. पानी, बिजली के बिल के भुगतान में, एडवांस भुगतान नहीं किया जा सकता हे, सिर्फ मोजुदा समय का बिल भरा जा सकता हे.

15. कोर्ट फीस में.

16. चिन्हित जगहों से बीज खरीदने में.

17. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलित 2000 रूपये तक स्कूल की फीस.

18. राज्य और केंद्र सरकार के कॉलेज में फीस जमा करने में.

19. प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने में 500 रूपये तक का भुगतान.

20. कोऑपरेटिव स्टोर से 5000 रूपये तक के सामान खरीदने में.

0 Response to "20जगहों पर चलेंगे 500 के पुराने नोट"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel