पटाखे जलाते समय रखिये इन बातों का ख्याल..Patakhe Jalate Time Dhyan Rakhe Yeh Bate


दिवाली हे तो हम सभी पटाखे तो छोड़ेंगे ही. पटाखों के साथ Expriement करना तो हमारी पुरानी आदत हे. जैसे बोतल में राकेट छोडना, कांच के जार में बम फोड़ना. लेकिन अगर गलती से यह हमारे बॉडी पर लग गए तो बहुत नुकसान हो सकता हे. दिवाली के टाइम आँखों में कट, शरीर के किसी हिस्से का जल जाना, आँखों में दर्द, आँखों का लाला होना, सुजन जैसी कई समस्याएं हो सकती हे. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


1. बर्फ के पानी का इस्तेमाल ना करें
यदि गलती से जल जाए तो तुरंत नल के पानी से जले हुए भाग को तब तब तक धोएं जब तक की जलन कम ना हो जाएँ. लेकिन बर्फ के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बर्फ या उसके पानी का प्रयोग करने से फफोले पड़ जाते हे.

2. आपस में ना चिपकें अंगुलियाँ
यदि पैरों की अंगुलियाँ या अंगूठा जल जाएँ तो उस जगह पर मलहम लगाना चाहिए. इसे ऐसे लगायें जिससे की उंगलियाँ आपस में चिपकनी नहीं चाहिए, वरना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हे और घाव भरने में अधिक टाइम लगता हे. 

यह भी पढ़े कहानी जो यह बताती हे की मुफ्त में कुछ नहीं मिलता

3. जले हुए हिस्से पर दबाव ना हो

जला हुआ व्यक्ति डॉक्टर के पास ले जाते भी समय सांस लेता रहे और अगर उसका एयरवे ब्लाक हो गया हे तो उसे अपनी सांस के द्वारा सांस देने का प्रयास करें. जले हुए हिस्से पर दबाव ना पड़ने दे.

0 Response to "पटाखे जलाते समय रखिये इन बातों का ख्याल..Patakhe Jalate Time Dhyan Rakhe Yeh Bate "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel