नवरात्र नियम बरना मां दुर्गा होगी नाराज navratri vrat vidhi fasting rules


what to eat in navratri fast in hindi navratri ka khana navratri 2022 healthy navratri recipes navratri fasting rules navratri vrat ka khana navratri recipes sanjeev kapoor navratri fast recipes tarla dalal - 
इस नवरात्र में बहुत ही विशेष संयोग है ऐसा संयोग 16 साल बाद पड़ रहा है। हर घर में मां की अराधना बड़ी-जोरो से की जा रही है। मां के हर मंदिर को सजाया गय़ा है। इन नौ दिनों के व्रत का बहुत ही अधिक महत्व है, क्योंकि यह दिन बहुत ही पवित्र दिन माने जाते है शास्त्रों में माना जाता है
इन दिनों में मां दुर्गा धरती पर ही निवास करती है जिसके कारण जिस घर में माता की पूजा होती है। वहां पर एक बार वह जरुर जाती है। जिससे वह अपने भक्तों पर अपनी कृपा कर पाएं। इन दिनों में जो व्यक्ति व्रत करता है। उसे थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे मां की कृपा उनपर हमेशा बनी रहें। इसी तरह कुछ काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए ऐसें कौन से काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए
  •  नवरात्र में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इन दिनों में अपनी दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन इन दिनों में अपने बच्चों का मुंडन करवाना शुभ माना जाता है। इसलिए ये काम कर सकते है। 
  • अगर आपने नौ दिनों का व्रत रखा हुआ है तो इन दिनों में आप अनाज और नमक का सेवन बिल्कुल न करें navratri ka khana इन दिनों में आप सिंघाड़े के बने व्यंजन, समारी के चावल, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे आदि का सेवन करें। 
  • हिंदू धर्म के एक पवित्र पुराण विष्षु पुराण में माना जाता है कि अगर आपने व्रक रखा हुआ है तो इस दौरान आप शराब, मसाला-तंबाकू, और शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपको व्रत का फल नही मिलेगा।
navratri fasting rules hindi अगर आप नवरात्र में व्रत रख रहे है और अपने घर में कलश की स्थापना कर रहे है, अंखड ज्योति जला रहे है या पिर माता की चौकी का आयोजन किया हो तो
  • कभी भी घर को अकेला न छोड़े, क्योंकि माता किसी भी समय आपके घर आ सकती है। 
  • नवरात्रों के नौ दिनों में अपने नाखूनों को नहीं काटना चाहिए
  • इन दिनों में किसी भी दिन काले रंग के कपड़े धारण न करें। यह अशुभ माना जाता है
  • इन नौ दिनों के अंदर आप कभी भी नींबू को न काटें। अशुभ माना जाता है। 
  • नवरात्रों में प्याज, लहसुन और नॉन वेज, शराब का सेवन नही करना चाहिए। अगर आपने व्रत रखा हुआ है तो आप चमड़े से बनी हुई बेल्ट, पर्स, जूते-चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल न करें

0 Response to "नवरात्र नियम बरना मां दुर्गा होगी नाराज navratri vrat vidhi fasting rules"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel