नारियल पानी पीने से बालो का झड़ना होगा कम Stop Hair Fall Tips


प्राचीन ग्रँथो में मौजूद औषधियों से बाल झड़ने से लेकर गंजेपन तक का इलाज संभव है. सबसे ज्यादा औषधियों का वर्णन अथर्ववेद में मिलता है. इसमें बाल झड़ने से लेकर गंजेपन तक के इलाज के उपाय बताए गए हैं. क्या हैं इलाज.
Hair Fall Tips

1. रोज 2 से 3 टुकड़े नारियल खाए या एक गिलास नारियल पानी पिएं. इससे बालों का झड़ना कम होगा नए बाल आएंगे और चमकदार बनेंगे.

2. रात को एक गिलास पानी में 2 चम्मच मेथी डेन भिगो दे. सुबह इन्हें पीसकर बालो में लगाए. आधे घन्टे बाद सिर धो ले. बालो को गीला कर काली मिटटी लगाए आधे घन्टे बाद पानी से सिर धो ले. बल नही झड़ेंगे और सॉफ्ट बनेंगे.

यह भी पड़े गर्भनिरोधक गोलियों के साइड इफ़ेक्ट

3. बाल झड़ने के साथ खुजली की प्रॉब्लम है जो एक चम्मच शिकाकाई और नागर मोथा पाउडर मिलाए. इसे 10 मिनट पानी में उबाले, फिर पानी ठंडा कर सिर धो ले. हफ्ते में दो बार करे. एक गिलास पानी में 2 चम्मच त्रिफला पाउडर घोले इसे बालो पर लगाए. आधे घन्टे बाद सादे पानी से धो ले. बालो की ग्रोथ बढ़ेगी और बाल सॉफ्ट भी होंगे.

0 Response to "नारियल पानी पीने से बालो का झड़ना होगा कम Stop Hair Fall Tips"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel