दीवाली धमाका 15 महीने FREE चलाये 4G इंटरनेट ऑफर JIO latest news offers
10 October 2016
3 Comments
News hindi
reliance jio official website offers -
रिलायंस जिओ मार्केट में एक के बाद एक 4G इंटरनेट धमाके कर रही है इस बार कंपनी iPhone यूजर्स के लिए deepavali offer धमाका लेकर आई है रिलायंस के नए प्लान के मुताबिक ऐसे यूजर्स जो नया आईफोन खरीदते हैं उन्हें जिओ सिम पर सभी 4G सर्विस 15 महीने तक फ्री दी जाएगी। बता दें कि एप्पल 7 अक्टूबर को भारत में अपना लेटेस्ट iPhone 7 और iPhone 7 Plus रिलायंस जिओ ऑफर के साथ लॉन्च कर चुकी है। ये है जिओ का आईफोन यूजर्स के लिए प्लान...
नया iPhone खरीदने पर यूजर्स को जिओ सिम पर सभी 4G सर्विस 15 महीने तक पूरी तरह फ्री दी जाएंगी। रिलायंस Jio ने जानकारी दी कि उसकी ये स्कीम 1 जनवरी, 2017 से अप्लाई की जाएगी। प्लान के तहत जो iPhone यूजर्स जिओ सिम का इस्तेमाल करेंगे उन्हें 1499 रुपए वाला मंथली प्लान एक साल के लिए फ्री दिया जाएगा। यानी इस प्लान की मदद से यूजर्स को लगभग 18,000 रुपए का फायदा होगा। ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल ने iPhone की सेलिंग बढ़ाने के लिए रिलायंस जिओ से हाथ मिलाया है।
प्लान के नियम और शर्तें :
- इस प्लान को लेने वाले यूजर्स सभी लोकल और STD कॉल फ्री कर सकेंगे।
- प्लान में 20GB 4G डाटा, रात में अनलिमिटेड 4G डाटा और 40GB वाईफाई डाटा फ्री दिया जाएगा।
- ये प्लान iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S Plus, iPhone SE के मॉडल पर मिलेगा।
बता दें कि रिलायंस जिओ 31 दिसंबर, 2016 तक अपनी सभी सर्विस पूरी तरह फ्री दे रही है। ऐसे में iPhone इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जिओ सिम लेने पर 15 महीने तक सभी सर्विस का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट के मालिक ने की होम डिलिवरी :
बेंगलुरु में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और CEO बिन्नी बंसल ने iPhone 7 लॉन्च होने के 30 बाद बाद खुद कस्टमर को डिलिवरी की। इस दौरान वो फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल ब्लू जर्सी में दिखाई दिए। उन्होंने ये इसलिए किया, क्योंकि वे कस्टमर्स से खुद कंपनी की सर्विस के बारे में जानना चाहते थे।
iPhone 7 और iPhone 7 Plus के फीचर्स :
- iPhone 7 plus के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल रहा है। पहली बार इस तरह का एक्सपेरिमेंट हुआ है।
- इसमें 4LED और क्वाड LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। इसके सेंसर पिछले फोन से 60% फास्ट हैं। कम रोशनी में भी फोटो अच्छे आते हैं।
- इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन मिलेगा, ताकि हाथ हिलने पर भी फोटो ना बिगड़े।
- जूमिंग के लिए 1X से 10X में आसानी से स्विच किया जा सकता है।
- दावा है कि यह डुअल कैमरा DSLR जैसी फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें शैलो डेप्थ और शार्प फ्रंट-ब्लर बैक जैसे फीचर्स हैं।
- इसका इमेज प्रोसेसर इतना ताकतवर है कि यह 25 मिली सेकंड में 100 बिलियन ऑपरेशन्स कर लेता है, ताकि फोटो क्वालिटी सुधर सके।
- iPhone 7 और 7 plus में 7 मेगापिक्सल का फेसटाइम (फ्रंट) कैमरा भी है
नया iPhone खरीदने पर यूजर्स को जिओ सिम पर सभी 4G सर्विस 15 महीने तक पूरी तरह फ्री दी जाएंगी। रिलायंस Jio ने जानकारी दी कि उसकी ये स्कीम 1 जनवरी, 2017 से अप्लाई की जाएगी। प्लान के तहत जो iPhone यूजर्स जिओ सिम का इस्तेमाल करेंगे उन्हें 1499 रुपए वाला मंथली प्लान एक साल के लिए फ्री दिया जाएगा। यानी इस प्लान की मदद से यूजर्स को लगभग 18,000 रुपए का फायदा होगा। ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल ने iPhone की सेलिंग बढ़ाने के लिए रिलायंस जिओ से हाथ मिलाया है।
प्लान के नियम और शर्तें :
- इस प्लान को लेने वाले यूजर्स सभी लोकल और STD कॉल फ्री कर सकेंगे।
- प्लान में 20GB 4G डाटा, रात में अनलिमिटेड 4G डाटा और 40GB वाईफाई डाटा फ्री दिया जाएगा।
- ये प्लान iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S Plus, iPhone SE के मॉडल पर मिलेगा।
बता दें कि रिलायंस जिओ 31 दिसंबर, 2016 तक अपनी सभी सर्विस पूरी तरह फ्री दे रही है। ऐसे में iPhone इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जिओ सिम लेने पर 15 महीने तक सभी सर्विस का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट के मालिक ने की होम डिलिवरी :
बेंगलुरु में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और CEO बिन्नी बंसल ने iPhone 7 लॉन्च होने के 30 बाद बाद खुद कस्टमर को डिलिवरी की। इस दौरान वो फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल ब्लू जर्सी में दिखाई दिए। उन्होंने ये इसलिए किया, क्योंकि वे कस्टमर्स से खुद कंपनी की सर्विस के बारे में जानना चाहते थे।
iPhone 7 और iPhone 7 Plus के फीचर्स :
- iPhone 7 plus के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल रहा है। पहली बार इस तरह का एक्सपेरिमेंट हुआ है।
- इसमें 4LED और क्वाड LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। इसके सेंसर पिछले फोन से 60% फास्ट हैं। कम रोशनी में भी फोटो अच्छे आते हैं।
- इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन मिलेगा, ताकि हाथ हिलने पर भी फोटो ना बिगड़े।
- जूमिंग के लिए 1X से 10X में आसानी से स्विच किया जा सकता है।
- दावा है कि यह डुअल कैमरा DSLR जैसी फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें शैलो डेप्थ और शार्प फ्रंट-ब्लर बैक जैसे फीचर्स हैं।
- इसका इमेज प्रोसेसर इतना ताकतवर है कि यह 25 मिली सेकंड में 100 बिलियन ऑपरेशन्स कर लेता है, ताकि फोटो क्वालिटी सुधर सके।
- iPhone 7 और 7 plus में 7 मेगापिक्सल का फेसटाइम (फ्रंट) कैमरा भी है
Adnow ke post ke neeche ads kaise lagaye mai nahi laga pa raha hoo. aap bataye kaise lagaye. aur aap apna template bataye
ReplyDeleteAPKA mobile no. email kre
ReplyDeleteलेपटोप कीबोर्ड बटन की रिपेरींग कैसे करे
ReplyDelete