नकसीर होने पर अपनाएं यह घरेलू उपाय..Nakseer Hone Par Kya Kare


ज्यादातर नकसीर होने की आशंका गर्मियों के मोसम में होती हे. तेज धुप, लू आदि कारणों से नकसीर आ सकती हे. जिसमे नाक से खून आने लगता हे. कई बार तो हमें पता भी नहीं चलता हे की नकसीर आ रही हे. ऐसे में आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर नकसीर को तुरंत बंद कर सकते हो.

तत्काल नकसीर बन्द करने के लिए
1. तीन ग्राम सुहागे को थोड़े से पानी में घोलकर दोनों नथुनों पर लेप कर ले. नकसीर तत्काल बन्द हो जाएगी.

2. सिर पर ठण्डे पानी की धार डालने से नाक से रक्त्त गिरना शीघ्र बन्द होता है.

Porn Movie, Video, Blue Films

पुरानी नकसीर की बीमारी में संजीवनी
बीस ग्राम मुल्तानी मिट्टी को जरा कूटकर रात्रि के समय मिट्टी के बर्तन में 250 ग्राम पानी में डालकर भिगो दे. प्रातः पानी को निथार कर छान लें. इस साफ पानी को (बच्चो को आधी मात्रा) दो-तीन दिन पिलाने से वर्षो का पुराना रोग सदा के लिए समूल नष्ट हो जाएगा. बच्चो को इस पानी में बताशा या मिश्री मिलाकर पिलाए.

3. नकसीर आने पर प्याज का रस नाक में डाले. प्याज का रस, नाक और गले के सक्रमण (infection) को ठीक करता है.
4. रोगी को तुरंत लेटने के लिए बोले फिर उसकी गर्दन को पीछे झुकाकर उसकी नाक के नथुनों में चार-चार बून्द देशी घी डाले और रोगी को सांस अंदर खीचने के लिए कहे. इस प्रकिया के द्वारा नकसीर आना बंद हो जायेगी.

5. मुल्तानी मिट्टी को रोगी के माथे पर व् नाक पर 5 मिनट के लिए लेप करने से भी अधिक लाभ होगा.
6. मेंहदी की ताजी पत्तियों को पीसकर तलवे पर लगाने से नकसीर बन्द हो जाती है.
7. नाक से रक्त्त स्राव होने पर सिर और नाक पर बर्फ रखने से तुरन्त रक्त्त आना बंद होता है.

0 Response to "नकसीर होने पर अपनाएं यह घरेलू उपाय..Nakseer Hone Par Kya Kare"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel