लोंच हुआ एप्पल का नया Iphone 7 जानिए इसके फीचर्स
8 September 2016
Add Comment
apple ने बुधवार देर रात iphone 7 और iphone 7 plus लोंच किया. एप्पल के नए iphone 7 में IOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. पहली बार iphone 7 में रियर ड्यूल कैमरा और स्टीरियो स्पीकर हे. यह iphone का अब तक का सबसे अच्छा कैमरा हे. इसकी product की बुकिंग 9 सितम्बर से स्टार्ट होगी. भारत में 7 अक्टुम्बर से बिक्री स्टार्ट होगी. कीमत की अभी फिलहाल घोषणा नहीं हुयी हे, लेकिन यह iphone 6 S से 6600 रूपये सस्ता होगा.
Iphone 7 के फीचर्स Iphone 7 Features in Hindi
1. इसमें अब तक का सबसे अच्छा कैमरा हे. 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगा पिक्सल का फ्रंट HD कैमरा हे. 6 एलिमेंट लेंस यानी फोटो को 10 गुना ज़ूम कर सकेंगे. इसमें हाथ हिलाने पर भी फोटो बिगड़ेगा नहीं. कम रौशनी मे भी अच्छी फोटो आएगी.
2. इसमें 64 बिट क्वाडकोर वाला ए-10 फ्यूजन चिप होगा. इस कारन यह iphone 6 S से 40% ज्यादा तेज और 5 गुणा कम बेटरी कन्ज्यूम करेगा.
3. ihpne 7 में 4.7 इंच और 7 plus में 5.5 इंच का स्क्रीन होगा. इसमें रेटिना HD डिस्प्ले हे. इसमें डिस्प्ले कलर भी अधिक मिलेंगे.
4. इसे पहली बार 16 GB मेमोरी की जगह 32, 128, 256 GB मेमोरी होगी.
1. इसमें अब तक का सबसे अच्छा कैमरा हे. 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगा पिक्सल का फ्रंट HD कैमरा हे. 6 एलिमेंट लेंस यानी फोटो को 10 गुना ज़ूम कर सकेंगे. इसमें हाथ हिलाने पर भी फोटो बिगड़ेगा नहीं. कम रौशनी मे भी अच्छी फोटो आएगी.
2. इसमें 64 बिट क्वाडकोर वाला ए-10 फ्यूजन चिप होगा. इस कारन यह iphone 6 S से 40% ज्यादा तेज और 5 गुणा कम बेटरी कन्ज्यूम करेगा.
3. ihpne 7 में 4.7 इंच और 7 plus में 5.5 इंच का स्क्रीन होगा. इसमें रेटिना HD डिस्प्ले हे. इसमें डिस्प्ले कलर भी अधिक मिलेंगे.
4. इसे पहली बार 16 GB मेमोरी की जगह 32, 128, 256 GB मेमोरी होगी.
- ये भी पढ़े - सेक्स करने के फायदे
इसके आलावा भी कम्पनी ने आई वाच, एयर पेड, वायरलेस इयरफोन आदि भी लोंच किये हे. देखते हे की एप्पल का ihpne 7 कितना धमाल मचाता हे.
0 Response to "लोंच हुआ एप्पल का नया Iphone 7 जानिए इसके फीचर्स"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅