मोतियाबिंद से बचने के घरेलू उपाय
18 September 2016
Add Comment
यह रोग उम्र के बढने पर होता है आँखों में मोतियाबिंद बनना आरम्भ होते ही दृष्टि धुँधली होती जाती है. एलोपैथिक चिकित्सा में इसे ओपरेशन द्वारा कराना ही उचित होता है. मोतियाबिंद बनना या बढ़ना रोकने के लिए कुछ उपाय है.
चिकित्सा
1. नित्य हरी सब्ज़ियाँ अधिक खायें हरी सब्ज़ियाँ का जूस या सूप पिये. निरंतर ऐसा करने से मोतियाबिंद नही बनता व बनने के बाद अधिक नही बढ़ता.
2. मस्तक पर चंदन लगाने से मोतियाबिंद नही होता है.
चिकित्सा
1. नित्य हरी सब्ज़ियाँ अधिक खायें हरी सब्ज़ियाँ का जूस या सूप पिये. निरंतर ऐसा करने से मोतियाबिंद नही बनता व बनने के बाद अधिक नही बढ़ता.
2. मस्तक पर चंदन लगाने से मोतियाबिंद नही होता है.
इंडिया के शानदार Airport
3. गाजर का रस 300 ग्राम, पालक का रस 100 ग्राम व आँवले का रस मिला कर पीने से मोतियाबिंद नही होता.
3. गाजर का रस 300 ग्राम, पालक का रस 100 ग्राम व आँवले का रस मिला कर पीने से मोतियाबिंद नही होता.
4. मोतियाबिंद की शुरुआत में ताज़े स्वमूत्र की दो-दो बूँद आँखों में रोज़ाना दिन में 2-3 बार डालने से वही रुक जाता है. स्वमूत्र को चोड़े मुँह की काँच की स्वच्छ शीशी में ढककर रख दे ओर 15 मिनट बाद आँखें धोये या आँखों में डाले. यह प्रयोग 2-3 माह लगातार करने से फ़ायदा होता है.
0 Response to "मोतियाबिंद से बचने के घरेलू उपाय"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅